कांगड़ा: जिला के उपमंडल ज्वालामुखी के विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले 43 वर्षीय व्यक्ति पर पड़ोस में रहने वाली नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप लगा है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 452, 354, 323, 504, 506 और पॉक्सो एक्ट की धारा आठ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता की चाची ने आरोप लगाया कि उसकी भतीजी के साथ उनके पड़ोसी ने घर में घुसकर अश्लील हरकतें की हैं. जिस समय आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया उस दौरान पीड़िता अपने कमरें में अकेली थी, जबकि बाकी सदस्य अपने-अपने काम में व्यस्त थे. बहरहाल पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश जारी है.
डीएसपी ज्वालाजी तिलक राज ने कहा की पुलिस को बीती रात सूचना मिली थी कि एक युवती के साथ उसी के पड़ोसी ने छेड़छाड़ की है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद नाबालिग का मेडिकल करवाया जा रहा है और आरोपी को भी गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.