ETV Bharat / city

BJP MLA का पवन काजल पर पलटवार, 'कांग्रेस राज में हेमा नहीं, ओमपूरी की गालों की तरह थी इंदौरा की सड़कें' - विधायक रीता धीमान

विधायक रीता धीमान ने पवन काजल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस राज में इन्दौरा की सड़के ओमपूरी की गालों की तरह थी.

विधायक रीता धामान और कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 12:45 PM IST

कांगड़ा: भाजपा मंडल इंदौरा का अन्य पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति मोर्चा का मंडल स्तरीय सम्मेलन एससी मोर्चा अध्यक्ष सुनील बंटी व ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष जोगिंद्र पाली की संयुक्त अध्यक्षता में सूरजपुर में आयोजित किया गया. इसी बीच विधायक रीता धीमान ने पवन काजल पर निशाना साधा.

बता दें कि कार्यक्रम में स्थानीय विधायक रीता धीमान ने केंद्र सरकार की नीतियों का बखान करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की बात कही. इसी बीच कांगड़ा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल द्वारा इंदौरा क्षेत्र की सड़कों पर किए तंज पर कहा कि वे उनको पूछना चाहती हैं कि प्रदेश में भाजपा के सत्ता में आने से पहले जब यहां कांग्रेस का राज था तो उस समय इन्दौरा की सड़कों की क्या हालत थी.

विधायक रीता धीमान का पलटवार

विधायक रीता धीमान ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इन्दौरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि इन्दौरा की सड़कों को वे हेमामालिनी के गालों की तरह बना देंगे, लेकिन ये ओमपूरी की गालों की तरह बनी रहीं. उन्होंने कहा कि हमने अपने एक साल के कार्यकाल में इन्दौरा की लगभग 50 किलोमीटर सड़कों का निर्माण करवाया है और इसी साल लगभग 54 किलोमीटर का टारिंग का कार्य शुरु हो चुका है.

कांगड़ा: भाजपा मंडल इंदौरा का अन्य पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति मोर्चा का मंडल स्तरीय सम्मेलन एससी मोर्चा अध्यक्ष सुनील बंटी व ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष जोगिंद्र पाली की संयुक्त अध्यक्षता में सूरजपुर में आयोजित किया गया. इसी बीच विधायक रीता धीमान ने पवन काजल पर निशाना साधा.

बता दें कि कार्यक्रम में स्थानीय विधायक रीता धीमान ने केंद्र सरकार की नीतियों का बखान करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की बात कही. इसी बीच कांगड़ा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल द्वारा इंदौरा क्षेत्र की सड़कों पर किए तंज पर कहा कि वे उनको पूछना चाहती हैं कि प्रदेश में भाजपा के सत्ता में आने से पहले जब यहां कांग्रेस का राज था तो उस समय इन्दौरा की सड़कों की क्या हालत थी.

विधायक रीता धीमान का पलटवार

विधायक रीता धीमान ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इन्दौरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि इन्दौरा की सड़कों को वे हेमामालिनी के गालों की तरह बना देंगे, लेकिन ये ओमपूरी की गालों की तरह बनी रहीं. उन्होंने कहा कि हमने अपने एक साल के कार्यकाल में इन्दौरा की लगभग 50 किलोमीटर सड़कों का निर्माण करवाया है और इसी साल लगभग 54 किलोमीटर का टारिंग का कार्य शुरु हो चुका है.


---------- Forwarded message ---------
From: Swarn Rana <swarnhimachalkesari@gmail.com>
Date: Mon, Apr 15, 2019, 10:17 AM
Subject: swarn rana nurpur
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


HP_NURPUR_REETA_DHIMAN_MLA_INDORA_STATEMENT_TOWARD_PAWAN_KAJAL_SCRIPT_FILE

भाजपा मंडल इंदौरा का अन्य पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति मोर्चा का मण्डल स्तरीय सम्मेलन सूरजपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम एस.सी.मोर्चा अध्यक्ष सुनील बंटी व ओ.बी.सी. मोर्चा अध्यक्ष जोगिंद्र पाली की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र की विधायक रीता धीमान मुख्यातिथि के रूप में सम्मिलित हुईं। वहीं एस.सी. मोर्चा के जिला अध्यक्ष केवल कृष्ण का यहाँ पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया।                             

      कार्यक्रम में जहाँ स्थानीय विधायक रीता धीमान ने केंद्र सरकार की नीतियों का बखान करते हुए भाजपा के पक्ष में में मतदान करने की बात कही वहीँ लोकसभा प्रत्याशी पवन काजल द्वारा इंदौरा क्षेत्र की सड़कों पर किए तंज पर कहा कि वे उसको बताना चाहती हैं कि प्रदेश में पिछले पाँच साल नें कांग्रेस की  सरकार थी उस समय पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इन्दौरा में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा था कि इन्दौरा की सडकों को वे हेमामालिनी के गालों की तरह बना देंगे, लेकिन यह ओम पुरी की गालों की तरह बनी रहीं और आज हमने अपने एक साल के कार्यकाल में इन्दौरा की लगभग 50 किलोमीटर सडकों का निर्माण करवाया है तथा इसी साल लगभग 54 किलोमीटर का टारिंग का कार्य शुरु हो चुका है"

बाईट_रीता धीमान,विधायक इन्दोरा

 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.