धर्मशालाः लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और एनडीए ने 300 के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है. हिमाचल की चार सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज की है. सबसे ज्यादा मार्जिन के साथ कांगड़ा संसदीय सीट पर किशन कपूर जीते हैं.
भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर ने कांग्रेस उम्मीदवार पवन काजल को 4,77,623 के रिकॉर्ड अंतर से हराया है. कांगड़ा सीट पर पड़े कुल 10,06,989 मतों में से किशन कपूर को 7,25,218 मत हासिल हुए हैं. यानी पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे कपूर ने कुल 72.02 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं.
इस जीत के साथ-साथ किशन कपूर ने देश में दूसरे सबसे ज्यादा मत प्रतिशत हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. यहां तक कि खुद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी इतने फीसदी वोट नहीं ले सके, उन्हें गांधीनगर सीट पर कुल 69.77 प्रतिशत वोट मिले हैं. सबसे अधिक मत प्रतिशत पाने वाले नेता हैं गुजरात की नवसारी सीट पर 74.37 प्रतिशत के साथ सबसे बड़ी जीत दर्ज की है.
किशन कपूर के अलावा महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर सीट से भाजपा प्रत्याशी गोपाल शेट्टी ने 71.46 प्रतिशत हासिल किए हैं. किशन कपूर को मोदी लहर और शांता कुमार का कांगड़ा संसदीय सीट पर वर्चस्व का बहुत बड़ा लाभ मिला है और यही कारण है कि देश मे सबसे अधिक मत प्रतिशत में किशन कपूर ने तमाम बड़े नेताओं को पिछाड़ दिया है.
अगर हिमाचल की बात करें तो हमीरपुर सीट से जीत का चौका लगाने वाले अनुराग ठाकुर को 69.04 फीसदी मत, मंडी संसदीय सीट से रामस्वरूप शर्मा को 68.75 फीसदी मत और शिमला सीट से विजयी हुए सुरेश कश्यप को 66.35 फीसदी मतत हासिल हुए हैं. वहीं, देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी वाराणसी सीट से 63.62 फीसदी मत मिले हैं.
बात अगर दो साल पहले हुए हिमाचल विधानसभा चुनाव की तो 2017 में किशन कपूर को धर्मशाला में ब-मुश्किल टिकट मिली थी. विधानसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद किशन कपूर को जयराम कैबिनेट में जगह मिली और इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्हें पहली बार टिकट दी गई और रिकॉर्ड जीत हासिल की.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल में 'मोदी सुनामी' के बीच 33,008 ने दबाया नोटा, यह संसदीय क्षेत्र रहा सबसे आगे