ETV Bharat / city

किशन कपूर देश में दूसरे सबसे अधिक मत प्रतिशत पाने वाले प्रत्याशी, शाह-मोदी को भी पछाड़ा - Lok Sabha Election

कांगड़ा सीट पर पड़े कुल 10,06,989 मतों में से किशन कपूर को 7,25,218 मत हासिल हुए हैं. यानी पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे कपूर ने कुल 72.02 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं.

Kishan Kapoor Win by Highest Voting Percentage
author img

By

Published : May 24, 2019, 1:01 PM IST

Updated : May 25, 2019, 12:30 PM IST

धर्मशालाः लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और एनडीए ने 300 के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है. हिमाचल की चार सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज की है. सबसे ज्यादा मार्जिन के साथ कांगड़ा संसदीय सीट पर किशन कपूर जीते हैं.

भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर ने कांग्रेस उम्मीदवार पवन काजल को 4,77,623 के रिकॉर्ड अंतर से हराया है. कांगड़ा सीट पर पड़े कुल 10,06,989 मतों में से किशन कपूर को 7,25,218 मत हासिल हुए हैं. यानी पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे कपूर ने कुल 72.02 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं.

इस जीत के साथ-साथ किशन कपूर ने देश में दूसरे सबसे ज्यादा मत प्रतिशत हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. यहां तक कि खुद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी इतने फीसदी वोट नहीं ले सके, उन्हें गांधीनगर सीट पर कुल 69.77 प्रतिशत वोट मिले हैं. सबसे अधिक मत प्रतिशत पाने वाले नेता हैं गुजरात की नवसारी सीट पर 74.37 प्रतिशत के साथ सबसे बड़ी जीत दर्ज की है.

किशन कपूर के अलावा महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर सीट से भाजपा प्रत्याशी गोपाल शेट्टी ने 71.46 प्रतिशत हासिल किए हैं. किशन कपूर को मोदी लहर और शांता कुमार का कांगड़ा संसदीय सीट पर वर्चस्व का बहुत बड़ा लाभ मिला है और यही कारण है कि देश मे सबसे अधिक मत प्रतिशत में किशन कपूर ने तमाम बड़े नेताओं को पिछाड़ दिया है.

अगर हिमाचल की बात करें तो हमीरपुर सीट से जीत का चौका लगाने वाले अनुराग ठाकुर को 69.04 फीसदी मत, मंडी संसदीय सीट से रामस्वरूप शर्मा को 68.75 फीसदी मत और शिमला सीट से विजयी हुए सुरेश कश्यप को 66.35 फीसदी मतत हासिल हुए हैं. वहीं, देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी वाराणसी सीट से 63.62 फीसदी मत मिले हैं.

बात अगर दो साल पहले हुए हिमाचल विधानसभा चुनाव की तो 2017 में किशन कपूर को धर्मशाला में ब-मुश्किल टिकट मिली थी. विधानसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद किशन कपूर को जयराम कैबिनेट में जगह मिली और इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्हें पहली बार टिकट दी गई और रिकॉर्ड जीत हासिल की.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल में 'मोदी सुनामी' के बीच 33,008 ने दबाया नोटा, यह संसदीय क्षेत्र रहा सबसे आगे

धर्मशालाः लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और एनडीए ने 300 के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है. हिमाचल की चार सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज की है. सबसे ज्यादा मार्जिन के साथ कांगड़ा संसदीय सीट पर किशन कपूर जीते हैं.

भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर ने कांग्रेस उम्मीदवार पवन काजल को 4,77,623 के रिकॉर्ड अंतर से हराया है. कांगड़ा सीट पर पड़े कुल 10,06,989 मतों में से किशन कपूर को 7,25,218 मत हासिल हुए हैं. यानी पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे कपूर ने कुल 72.02 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं.

इस जीत के साथ-साथ किशन कपूर ने देश में दूसरे सबसे ज्यादा मत प्रतिशत हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. यहां तक कि खुद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी इतने फीसदी वोट नहीं ले सके, उन्हें गांधीनगर सीट पर कुल 69.77 प्रतिशत वोट मिले हैं. सबसे अधिक मत प्रतिशत पाने वाले नेता हैं गुजरात की नवसारी सीट पर 74.37 प्रतिशत के साथ सबसे बड़ी जीत दर्ज की है.

किशन कपूर के अलावा महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर सीट से भाजपा प्रत्याशी गोपाल शेट्टी ने 71.46 प्रतिशत हासिल किए हैं. किशन कपूर को मोदी लहर और शांता कुमार का कांगड़ा संसदीय सीट पर वर्चस्व का बहुत बड़ा लाभ मिला है और यही कारण है कि देश मे सबसे अधिक मत प्रतिशत में किशन कपूर ने तमाम बड़े नेताओं को पिछाड़ दिया है.

अगर हिमाचल की बात करें तो हमीरपुर सीट से जीत का चौका लगाने वाले अनुराग ठाकुर को 69.04 फीसदी मत, मंडी संसदीय सीट से रामस्वरूप शर्मा को 68.75 फीसदी मत और शिमला सीट से विजयी हुए सुरेश कश्यप को 66.35 फीसदी मतत हासिल हुए हैं. वहीं, देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी वाराणसी सीट से 63.62 फीसदी मत मिले हैं.

बात अगर दो साल पहले हुए हिमाचल विधानसभा चुनाव की तो 2017 में किशन कपूर को धर्मशाला में ब-मुश्किल टिकट मिली थी. विधानसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद किशन कपूर को जयराम कैबिनेट में जगह मिली और इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्हें पहली बार टिकट दी गई और रिकॉर्ड जीत हासिल की.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल में 'मोदी सुनामी' के बीच 33,008 ने दबाया नोटा, यह संसदीय क्षेत्र रहा सबसे आगे

Intro:धर्मशाला- राजनीति एक ऐसा शब्द है कहते है जब कोई व्यकित इसमें प्रवेश करता है तो उसमें बड़ा बदलाब आता है। देश मे पिछले कल लोकसभा के चुनाव सम्पन हुए है। देश को नई सरकार मिली है। वही प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर भी भाजपा ने एक तरफा जीत हासिल की है। काँगड़ा संसदीय सीट की बात की जाए तो इस सीट से भाजपा के प्रत्याशी किशन कपुर ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है। काँगड़ा संसदीय सीट पर कुल 10 लाख 6 हजार 989 मत पड़े जिसमें से एक तरफा7 लाख 25हजार 219 मत किशन कपूर की झोली में पड़े है।


Body:बता दे कि किशन कपूर को पूरे देश मे जितने भी प्रत्यशियों को मत पड़े है उनमें से मत प्रतिशत में किशन कपूर पहले स्थान पर है। पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे किशन कपूर को 72.02फीसदी मत प्राप्त हुए है जो कि एक तरफा जीत को भी दर्षाते है। किशनकपुर को मोदी लहर ओर शान्ता कुमार का कांगड़ा संसदीय सीट पर बर्चसब का बहुत बड़ा लाभ मिला और यही कारण है की देश मे सबसे अधिक मत प्रतिशत में किशन कपूर ने तमाम नेताओ को पिछे किया है।


Conclusion:बता दे कि अगर 2 साल पहले की बात की जाए तो विधानसभा चुनावों में किशन कपूर को बड़ी मुश्किल से विधानसभा की टिकट मिली थी। वही उसके बाद वह प्रदेश मंत्रिमंडल में उनको जगह मिली । वही किशन कपूर को इसबार पहली बार लोकसभा के चुनाव की टिकट मिली और रिकॉर्ड जीत हासिल की।
Last Updated : May 25, 2019, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.