ETV Bharat / city

जबरन सरकारी रास्ता बंद करने पर ग्रामीणों में रोष, प्रशासन से लगाई गुहार - kangra dhanot village

कमलोटा पंचायत के गांव धनोट को जाने वाले रास्ते को जबरन बंद करने की शिकायत को डीएसपी ज्वालाजी तिलक राज से लोग मिले और रास्ता खुलवाने की मांग की है.

प्रशासन से शिकायत सुनाने आए ग्रामीण
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 8:45 PM IST

ज्वालामुखीः कमलोटा पंचायत के गांव धनोट को जाने वाले रास्ते को जबरन बंद किए जाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर ग्रामीणों ने डीएसपी ज्वालाजी तिलक राज से गुहार लगाई है.


ग्रामीणों का कहना है कि धनोट के लिए जाने वाला रास्ता सरकारी है. 6 अगस्त को रास्ता को जबरन बंद कर दिया गया था. ग्रामाणों की शिकायत पर स्थानीय पुलिस तहसीलदार व कानूनगो की मौजूदगी में रास्ते को खोल दिया था. वहीं, 7 अगस्त को फिर से जबरन रास्ते को बंद कर दिया गया.

वीडियो रिर्पोट


लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि बंद रास्ते को खुलवाया जाए और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए. ग्रामाणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गांव का एक मात्र रास्ता बंद होने के चलते यहां कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी जिम्मेदार पुलिस प्रशासन की होगी.

ये भी पढ़े- बस्पा नदी का बढ़ा जलस्तर, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील

ज्वालामुखीः कमलोटा पंचायत के गांव धनोट को जाने वाले रास्ते को जबरन बंद किए जाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर ग्रामीणों ने डीएसपी ज्वालाजी तिलक राज से गुहार लगाई है.


ग्रामीणों का कहना है कि धनोट के लिए जाने वाला रास्ता सरकारी है. 6 अगस्त को रास्ता को जबरन बंद कर दिया गया था. ग्रामाणों की शिकायत पर स्थानीय पुलिस तहसीलदार व कानूनगो की मौजूदगी में रास्ते को खोल दिया था. वहीं, 7 अगस्त को फिर से जबरन रास्ते को बंद कर दिया गया.

वीडियो रिर्पोट


लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि बंद रास्ते को खुलवाया जाए और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए. ग्रामाणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गांव का एक मात्र रास्ता बंद होने के चलते यहां कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी जिम्मेदार पुलिस प्रशासन की होगी.

ये भी पढ़े- बस्पा नदी का बढ़ा जलस्तर, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील

Intro:कमलोटा के लोगों ने गांव धनोट का रास्ता बंद करने पर डी एस पी को सुनाया अपना दुखड़ा

कहा- पीढ़ी दर पीढ़ी चला आ रहा यही रास्ता, रास्ता खोलने को लेकर उठायी मांग
आरोप- गाँव की एक महिला द्वारा ट्राली से पत्थर फेंक रास्ते को किया जा रहा सरकारी रास्ता बन्दBody:

ज्वालामुखी, 8 अगस्त (नितेश): कमलोटा पँचायत के तहत गाँव धनोट को जाने बाले रास्ते को एक महिला द्वारा बन्द किये जाने को लेकर उक्त पँचायत के लोग प्रधान अजय की अगुबाई में डी एस पी ज्वालाजी तिलक राज से मिले और उन्होंने अपना दुखड़ा सुनाया। पँचायत के लोगों का आरोप है की गाँव की एक महिला द्वारा इस रास्ते में ट्राली से पत्थर फेंक कर बन्द कर दिया है, जिससे यहां से जाने बाले लोगों के लिए अब परेशानी खड़ी हो गई है। गाँव के लोगों का आरोप है की धनोट के लिए ये रास्ता पीढ़ी दर पीढ़ी चला आ रहा है , लेकिन इस सरकारी रास्ते को रोका जा रहा है। लोगों ने डी एस पी ज्वालाजी तिलक राज को बताया की रास्ता रोकने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में कमलोटा पँचायत के प्रधान अजय की अगुबाई में बीते 6 अगस्त को करबाई थी। लोगों का कहना है कि इस बीच पुलिस भी मौके पर जगह का मुआयना करने पहुंची और तहसीलदार व कानूनगो को अगुबाई में यहां पाया गया कि गाँव की जिस एक महिला द्वारा ये रास्ता रोका गया जा वह सरकारी है। इसके बाद उक्त सभी को मौजूदगी में इस रास्ते को खोल दिया गया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस कारवाई के बाद 7 अगस्त को उक्त महिला ने सवा तीन बजे के करीब यहां ट्राली से पत्थर मंगवा कर दोबारा इस सरकारी रास्ते को बंद कर दिया। लोगों ने डी एस पी को बताया कि रास्ता बंद हो जाने के चलते गॉववासियो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने आग्रह किया कि इस रास्ते को बंद करने बाली महिला के खिलाफ पुलिस प्रसाशन कड़ी कारवाई अमल में लाए, साथ ही गाँव वालों ने चेताया कि यदि गाँव का एक मात्र रास्ता बंद होने के चलते यदि यहां कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी जिम्मेदार पुलिस प्रशासन की होगी। लोगों का कहना है कि ये गांव धनोट को कमलोटा से जोड़ने बाला एकमात्र रास्ता है जो कि बन्द कर दिया गया है। बहरहाल पूरा मामला सुनने के बाद डी एस पी तिलक राज ने लोगों को यहाँ उचित कारवाई करने की बात कही है।
फोटो कैप्शन
1. ज्वालामुखी : कमलोटा में गांव की एक महिला द्वारा पत्थर फेंक कर रोका गया गांव धनोट को कमलोटा से जोड़ने बाला एकमात्र रास्ता। नितेश
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.