कांगड़ाः डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि पंचायतों में महिला प्रधानों के पतियों की दखलंदाजी बर्दाश्त नही की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में पति प्रधान की दखलअंदाजी के मामले सामने आएं हैं, उनकी जांच चल रही है और इन मामलों में एक महीने के अंदर फैसला लिया जाएगा.
डीसी राकेश प्रजापति ने ये बातें विकास खंड फतेहपुर के कार्यालय में पंचायत प्रधानों, सचिवों और रोजगार सेवकों की बैठक के दौरान कही. उन्होंने इसके साथ पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की और चल रहे विकास कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरतने के आदेश दिए.
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा. वहीं, डीसी ने बैठक में पंचायत प्रधानों को अपनी-अपनी पंचायतों में नशे पर लगाम लगाने के आदेश देते हुए उनसे सहयोग मांगा है. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर कमेटियों का गठन कर नशा बेचने वालों पर नकेल कसी जाए.
पंचायत प्रधानो ने पंचायतों में बायोमैट्रीक मशीनें लगाने और विभागिय कर्मचारियों की ओर से विकास कार्यो मे सहयोग न देने की समस्याओं को रखा. साथ ही पंचायत कार्यलयों से कर्मचारियों के गायब होने की शिकायत भी डीसी कांगड़ा से की.
डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने ग्राम पंचायत चकवाड़ी में पहुंचकर विकास कार्यों पर चर्चा की. इस मौके पर स्थानीय युवाओं ने डीसी कांगड़ा से खेल मैदान के लिए सहयोग मांगा. उन्होंने युवाओं जल्द मैदान उपलब्ध किए जाने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें- विस उपाध्यक्ष पर कांग्रेस नेता ने बोला हमला, परिवार को फायदा पहुंचाने का लगाया आरोप