कांगड़ाः कोरोना वायरस के संकट के चलते पूरा देश लॉकडाउन है. ऐसे में पूरे देश पर आर्थिक संकट भी मंडरा रहा है. इस समस्या से देश को उभारने के लिए कई समाजिक संस्थाएं और कई समाजसेवी अपने स्तर पर कोशिशें कर रहे हैं.
इसी कड़ी मे विकासखण्ड इंदौरा के अधीन पंचायत चनौर के बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक रीता धीमान के माध्यम से कोविड-19 सॉलिडेरिटी रिस्पॉन्स फंड में 31 हजार का अंशदान भेजा है.
पंचायत चनौर के बीजेपी कार्यकर्ता मनोहर लाल शर्मा, कुलदीप शर्मा, नीटू शर्मा और पंचायत प्रधान राम लुभाया ने जानकारी देते हुए बताया की चनौर पंचायत के बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा विधायक इंदौरा रीता धीमान के माध्यम से मुख्य्मंत्री कोरोना रिलीफ फंड मे 31 हजार का अंशदान किया गया है.
उन्होंने सभी देश और प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी से देश को उभारने के लिए अपना योगदान जरुर करें और सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन करें ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.
ये भी पढ़ें- COVID-19: पुलिस क्लब ढली ने जरूरतमंदों के बीच बांटा राशन, मंत्री सुरेश भारद्वाज भी रहे मौजूद