नूरपुर: जिला कांगड़ा के उपमंडल नूरपुर के भड़वार में गुरुवार को सात दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हो गया है. कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव भवानी पठानिया मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे.
बता दें कि कबड्डी आयोजकों द्वारा आयोजित चौथे टूर्नामेंट में क्षेत्र की 20 टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच सदवां बुल्स और इंदौरा की मलाड़ टीम के बीच खेला गया. जिसमें सदवां टीम ने बाजी मारी और 21 हजार रुपये का इनाम अपने नाम किया, जबकि उपविजेता मलाड़ टीम को ग्यारह हजार रुपये पुरस्कार के रूप में दिए गए.
ये भी पढ़ें: खेल परिसर में लगी वूलन प्रदर्शनी, दुकानदारों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं
भवानी पठानिया ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं को ऐसा प्लेटफॉर्म देती हैं, जिससे उनको शारीरिक और मानसिक बल मिलता है. उन्होंने कहा कि जिस मैदान में मैचों का आयोजन किया गया वहां खिलाड़ियों के चोटिल होने का खतरा बना रहता है. इसलिए उनका प्रयास रहेगा कि अगले साल इस कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन रबड़ मैटिंग पर हो.
कमेटी प्रधान मलकीत सिंह ने बताया कि चार साल पहले छोटे स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, लेकिन आज ये टूर्नामेंट क्षेत्र में ख्याति पा चुका है. उन्होंने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि अगले साल इसका आयोजन उच्च स्तर पर किया जा सके.