कांगड़ा: वन मंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania) ने जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र (Jaisinghpur Assembly Constituency) में जनमंच कार्यक्रम (Jan Manch Program) के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान देखा गया कि अधिकतर समस्याएं घरों से जुड़ी हुई है. कार्यक्रम के दौरान एक महिला जो अनुसूचित जाति (scheduled caste) से संबंध रखती है वह अपनी समस्या को लेकर मंत्री के सामने आई. महिला ने बताया कि उसके नाम जमीन नहीं है और वह अपना घर बनाना चाहती है. सरकार से जमीन चाहती है, लेकिन उसको कई सालों से टाला जा रहा है क्योंकि उसके पिता के नाम जमीन है.
यह महिला अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट-काट कर दुखी होकर जनमंच (Jan Manch Program ) में पहुंची थी. महिला ने जनमंच में अपनी बात रखी और अधिकारियों पर मांग को अनसुना करने के आरोप लगाए. जिसके बाद मंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania) भी एक्शन मोड में आ गए और उन्होंने अधिकारियों को अच्छी खासी लताड़ भी लगाई.
वन मंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania) ने अधिकारियों को 1 हफ्ते के भीतर रिपोर्ट (Report) पेश करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने उक्त महिला को आश्वस्त किया है कि उनकी इस समस्या का जल्द निपटारा किया जाएगा. गौरतलब है कि जनमंच कार्यक्रम (Jan Manch Program ) में अधिकारियों की लापरवाह क्रार्यप्रणाली भी दिखाई दे रही है. ऐसे में मंत्री द्वारा अधिकारियों को निष्ठा और कर्तव्य के साथ लोगों की समस्या का समाधान करने के आदेश दिए जा रहें हैं, ताकि जनता की समस्या का समाधान हो सके.
ये भी पढ़ें :रोती-बिलखती लड़की ने वन मंत्री से की शिकायत, सुध नहीं ले रहे अधिकारी...जानिए पूरा मामला