धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा एसोशिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज, नई दिल्ली की अगुवाई में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय क्षेत्रीय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता ( Kho Kho Competition Organized in Central University Dharamshala) के तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल के मुकाबले खेले गये. इस दौरान कुल 4 मुकाबले देखने मिले. क्वार्टर फाइनल में विजेता टीमों ने सेमी-फाइनल के मुकाबलों में अपनी जगह पक्की की.
क्वार्टर फाइनल के पहले मैच में शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर ने मंगलोर विवि को 15-14 अंकों से हराया. वहीं, दूसरे मैच में मुंबई विश्वविद्यालय ने डॉ. बी.ए.एम. विवि, औरंगाबाद को 21-20 के अंतर से हराया. तीसरे मैच में सावित्री बाई फुले विश्वविद्यालय पुणे ने कालीकट विश्वविद्यालय को 19-18 से हराकर सेमी-फाइनल में जगह बनाई. अंतर विश्वविद्यालय क्षेत्रीय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता (inter university Mens Kho Kho Competition) का समापन 30 मार्च को धर्मशाला साई स्टेडियम में होगा.
समापन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहेंगे. इसके साथ ही प्रदेश के पूर्व में रहे मुख्यमंत्री शांता कुमार भी समापन समारोह (Dharamshala Sai Stadium) में उपस्थिति रहेंगे. बता दें कि समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: POSITIVE BHARAT PODCAST: कॉमेडियन के अलावा गजब के क्रांतिकारी थे उत्पल दत्त, इस वजह से जाना पड़ा था जेल