धर्मशाला: स्मार्ट सिटी धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा भवन में 9 दिसंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के लिए एचआरटीसी भी तैयार है. दरअसल जारोवर स्टेडियम से विधानसभा तक परिवहन निगम बस सेवा उपलब्ध करवाएगा.
बता दें कि विधानसभा में सीएम, मंत्रियों व विधायकों से मिलने आने वाली आम जनता को पैदल नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि निगम द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली शटल बसों में आम जनता विधानसभा पहुंच सकेगी. इसके लिए जनता को न्यूनतम किराया भी देना होगा.
मिली जानकारी के अनुसार तपोवन में होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों से आए लोगों के वाहनों को जोरावर स्टेडियम में ही रोक दिया जाता है, जोकि तपोवन विधानसभा परिसर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर है. पिछले साल आयोजित शीतकालीन सत्र में भी परिवहन निगम ने जोरावर स्टेडियम से तपोवन विधानसभा परिसर के लिए शटल बस सेवा उपलब्ध करवाई थी.
एचआरटीसी धर्मशाला के आरएम पंकज चड्डा ने बताया कि नौ से 14 दिसंबर तक होने वाली शीत सत्र के दौरान धर्मशाला डिपो जोरावर स्टेडियम से विधानसभा परिसर तक विशेष बस सेवा चलाएगा. उन्होंने कहा कि धर्मशाला डिपो शटल बस के साथ-साथ इलेक्ट्रानिक वैन चलाई जाएगी, ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.