धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने निजी स्कूलों के 9वीं, 10वीं, 11वीं व 12वीं कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थी पंजीकरण 5 से 30 सितंबर तक ऑनलाइन कर सकते हैं.
बता दें कि पंजीकरण के लिए हर छात्र को 50 रुपये का शुल्क जमा करवाना होगा. पंजीकरण के लिए विद्यार्थियों को अपने नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम आदि की जानकारी देनी होगी.
बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि पंजीकरण के लिए प्रति छात्र 50 रुपये शुल्क जमा करवाना होगा. उन्होंने बताया कि पहले से पंजीकृत विद्यार्थियों को पहले से आवंटित पंजीकरण नंबर से ही पंजीकरण होगा. स्कूल 5 से 30 सितंबर तक विद्यार्थियों का पंजीकरण बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन करवा सकते हैं.