धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश भाजपा के महामंत्री व कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी त्रिलोक कपूर (Trilok Kapoor in-charge of Kangra-Chamba parliamentary constituency) ने धर्मशाला में पत्रकार वार्ता में कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी के नेता प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहें है वह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि संजय राउत और कांग्रेस की जुबान एक सी है जो हालत महाराष्ट्र में संजय राउत की हुई है, वही हालत अब आगामी विधानसभा चुनावों (Himachal Assembly Elections 2022 ) में कांग्रेस की होगी. उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस मुक्त अभियान की शुरुआत यूपी से हुई है.
प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर ने ने कहा कि न तो ताज बदलेगा न राज बदलेगा बल्कि इस बार रिवाज बदलेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बयानबाजी में उनकी बौखलाहट सरेआम देखी जा रही है. कांग्रेस इस बात को भूल चुकी है कि हिमाचल के लोग ईमानदार, सभ्य और शांत स्वभाव के हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को यहां की जनता ईमानदार और कर्मशाील मुख्यमंत्री ही नहीं मानती, बल्कि एक सज्जन पुरुष के रूप में भी उन्हें दिलों में बसाए हुए है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश के छतीसगढ़ व राजस्थान दो राज्यों से भी कांग्रेस का सफाया होना तय है, जिसका कारण कांग्रेस का वंशवाद है, जो उसे ले डूबा है. उन्होंने कहा कि परिवारवाद की बुनिययाद पर खड़ी कांग्रेस हिमाचल प्रदेश से भी पूरी तरह से खत्म (Trilok Kapoor attacks on congress) हो जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के इस अचरण को पूरी तरह से उखाड़ फेंकेगी.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से देश भर से कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो चुका है, उसी प्रकार से हिमाचल में कांग्रेस के बचे खुचे तंबुओं को उखाड़ कर जनता को कांग्रेस मुक्त कर दिया जाएगा. त्रिलोक कपूर ने कहा कि हिमाचल की जनता जानती है कि कांग्रेस इस गलतफहमी में चल रही है कि वो सत्ता में आएगी. त्रिलोक कपूर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का साढ़े चार साल का शासन ईमानदार रहा है. इसी ताकत से हम रिवाज को बदलेंगे और मिशन रिपीट (BJP Mission Repeat in Himachal) पूरा करेंगे.
त्रिलोक कपूर ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Trilok Kapoor on Himachal Pradesh Congress President Pratibha Singh) पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रतिभा सिंह गैर जिम्मेदार बयान देकर जनता को गुमराह करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जिस भाषा में बात करेंगे हम उसी भाषा में जवाब भी देंगे. उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने कभी भी किसी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया, लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेता उनके खिलाफ ऐसी घटिया बयानबाजी कर रहे हैं जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मुकेश अग्निहोत्री का भाजपा पर तंज, बोले- इस बार रिवाज नहीं सरकार बदलेगी जनता