ज्वालामुखीः विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में नौ दिन से चल रहे गुप्त नवरात्रि का विधिवत समापन हो गया.मंदिर परिसर में एसडीएम अंकुश शर्मा व मंदिर अधिकारी विशन दास शर्मा और पुजारी वर्ग ने हवन पूजा का आयोजन किया.
उसके साथ मंदिर न्यास सदस्य पुजारी व आचार्य मधुसूदन शर्मा व प्रशांत शर्मा ने बिधिवत मंत्रोउच्चारण से आहुतियां डलवायी.न्यास सदस्य, कर्मचारी व शहर के प्रबुद्ध लोग भी उपस्थित रहे. इस अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने पूर्णाहुति डालकर पुण्य फल प्राप्त किया.
एस डी एम अंकुश शर्मा ने बताया कि अनुष्ठान में 71 विद्वानों ने 9 दिन तक मंदिर में देवी पूजा आराधना, ज्वाला मां के मूल मंत्र का जाप पाठ, वटुक भैरव, गणोश, गायत्री का जप पाठ करके मां की महिमा का गुणगान किया.
वहीं, पुजारी प्रशांत ने बताया कि मां की महिमा अपरंपार है. मां के आशीर्वाद से विश्व में शांति व जनकल्याण की भावना लोगों में हो इसी उद्देश्य की कामना के लिए पिछले कई वर्षो से यह अनुष्ठान हो रहा है. पुजारी अविनेद्र ने कहा कि विश्व शांति व जनकल्याण के लिए पुजारी महासभा मंदिर न्यास के सहयोग से इस आयोजन को सदियों से करती चली आ रही है. विश्व शांति व जन कल्याण के लिए मुख्य नवरात्र के अलावा दो बार साल में गुप्त नवरात्र का आयोजन किया जाता है.
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह पत्नी संग पंहुचे रामलोक मंदिर, भागवान से की स्वास्थ्य लाभ की कामना