पालमपुर: गणतंत्र दिवस के दौरान दिल्ली में राष्ट्रपति से वीरता पुरस्कार मिलने के बाद पालमपुर की अलाइका को प्रदेश राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भी बधाई दी है. राज्यपाल ने अलाइका के नाम एक पत्र भी लिखा.
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पत्र में लिखा है कि अलाइका जैसी बहादुर बेटियां देश और प्रदेश का गौरव हैं और ऐसी बेटियों पर पूरे देश को गर्व है. उन्होंने कहा कि जिस बहादुरी के साथ अलाइका ने कार हादसे में वाहन चालक सहित अपने परिजनों की जान बचाई थी, वो सराहनीय है.
राज्यपाल ने पत्र में लिखा कि अलाइका का अदम्य साहस अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत है. राज्यपाल ने अलाइका के परिजनों को भी बधाई दी है. इसके अलावा प्रदेश सरकार ने भी अलाइका को प्रेरणा स्त्रोत सम्मान 2019 से सम्मानित किया गया है.
अलाइका ने बताया कि 1 सितंबर 2018 को वो अपने चचेरे भाई का जन्मदिन मनाने कालू दी हट्टी से पैतृक गांव खैरा के लिए कार से जा ही थी. तभी भारी बारिश के कारण कार खैरा से दो किलोमीटर दूर कुडंग की पहाड़ी में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी थी.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में नए और पुराने वाहनों पर जीपीएस लगाना अनिवार्य, आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
कार में सवार अलाइका के दादा, मां और चालक घायल अवस्था में बेसुध पड़े हुए थे. अपने हाथ और पैरों में गंभीर चोट लगने के बावजूद भी अलाइका ने हिम्मत नहीं हारी और कार का दरवाजा खोल रेंगते हुए सड़क तक पहुंची. इसके बाद घायल अलाइका ने लोगों की मदद से चालक सहित परिजनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जिससे सभी की जान बच गई. अलाइका के दादा केके अवस्थी ने कहा कि पोती को राष्ट्रपति द्वारा वीरता पुरस्कार से सम्मानित करने पर वो बहुत खुश हैं.