कांगड़ा: धर्मशाला की धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर देर रात से ही भारी हिमपात हो रहा (snowfall in Dhauladhar) है, जिससे कांगड़ा घाटी शीत लहर की चपेट में आ गई है. वहीं धौलाधार की पहाड़ियों में स्लेट गोदाम राइजिंग स्टार हिल टाप के पिछले तरफ स्लाइडिंग जोन में चार युवक लापता हो गए हैं. बताया जा रहा है ये बर्फीले तूफान में फंस गए (Four people missing in Dharamshala) हैं. युवकों को अभी तक रेस्क्यू नहीं किया जा सका है, जबकि पुलिस व वन विभाग की टीमों के साथ स्थानीय युवक प्रयास कर रहे हैं.
धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर भारी हिमपात होने व तेज बारिश होने के कारण रेस्क्यू में परेशानी हो रही है. कस्बा नरवाणा पंचायत के प्रधान विजय कुमार ने बताया की पुलिस व प्रशासन को भी सूचना दी गई (people trapped in snow storm) है. स्थानीय एसडीएम ने पर्वतारोहण संस्थान की टीम को सूचित कर दिया है. बताया जा रहा है ये युवक घूमने के लिए निकल गए थे और बर्फीले तूफान में फंसकर लापता हो गए. पंचायत प्रधान कस्बा नरवाणा को स्लेट गोदाम के युवक ने इस बारे में सूचित किया. जो युवक खुद दिल्ली में है. उसने पंचायत प्रधान को इसके बारे में सूचित किया था.
वहीं, पंचायत प्रधान विजय कुमार ने समय न गवाते हुए पुलिस व प्रशासन को सूचित (people missing in snow in Dhauladhar) किया. अब युवकों को बचाने के लिए पर्वतारोहण संस्थान से जिला प्रशासन ने संपर्क किया है. युवकों में से एक का फोन लगा है, जिसने अपने ठीक होने की बात कही है. मौसम खराब होने के कारण युवक बर्फीले तूफान (Boys missing case in Dhauladhar) में फंसे हैं.
एसडीएम शिल्पी वेक्टा ने बताया कि उन्हें इस बारे में सूचना मिली है (snow storm in dhauladhar) और उन्होंने इस बारे में पर्वतारोहण संस्थान से बात की है. वहां से बचाव दल रवाना होगा और अब तक वहां युवकों से हुई बात में पता चला है कि चारों युवक अभी तक ठीक हैं. मौसम भी खराब चल रहा है, लेकिन उन्हें जल्द रेस्क्यू करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: पीएम कृषि सिंचाई योजना: हिमाचल के किसानों की मेहनत को बूंद-बूंद सींचती योजना ने दी नई उम्मीद