कांगड़ा: पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने केंद्रीय बजट को निराशाजनक बताया है. इसके साथ ही उन्होंने शिमला मटौर और पठानकोट मंडी नेशनल हाईवे का काम शुरू नहीं करने पर नाराजगी जताई है. बाली ने कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने तो शिमला-मटौर व पठानकोट से मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन करने के साथ ही इनका शिलान्यास भी किया था.
जीएस बाली ने कहा कि 3 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि कांगड़ा के हितों की अनदेखी की गई तो इसका परिणाम भाजपा को भुगतना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार की अनदेखी पर वह आंदोलन करेंगे. वहीं, जीएस बाली ने बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि इस बार भी बजट में हिमाचल की झोली खाली रही है.
जीएस बाली ने कहा कि इस बार हिमाचल प्रदेश को रेल बजट में भी कुछ नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गगल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की बातें तो करती है लेकिन इस बजट में इसके लिए भी पैसा उपलब्ध नहीं करवाया गया है. बाली ने कहा कि गगल एयरपोर्ट का विस्तारीकरण होना चाहिए और विस्थापित लोगों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: CTET 2020: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन