देहरा/कांगड़ाः विधानसभा क्षेत्र देहरा के पूर्व विधायक रविंद्र रवि ने सोमवार को एक प्रेसवार्ता करते हुए हाई मास्क लाइट की उद्घाटन पट्टिकाएं हटाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र के निर्दलीय विधायक पर निशाना साधा है. रविंद्र रवि ने कहा कि निर्दलीय विधायक अपने तीन साल के कार्यकाल में नहीं कुछ भी विकास नहीं करवा सके हैं.
रविंद्र रवि ने कहा कि नगर परिषद देहरा के सदस्य जो कि जनता द्वारा चुनकर आए हैं, उनको अधिकार है कि वे नगर परिषद क्षेत्र में अपने विकास कार्यों का उद्घाटन करें. रविंद्र रवि ने सख्त लहजे में अधिकारी और कर्मचारियों पर बरसते हुए कहा कि जो लोग नगर परिषद सदस्यों पर पुलिस कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं, जबकि ये उनका अधिकार है.
घटना की जांच की मांग
रविंद्र रवि ने इस घटना की जांच भी करवाने की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग करते हुए कहा कि जिन हाई मास्क लाइट की उद्घाटन की पटिकाएं हटाई हैं, उन अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- अनुराग ठाकुर ने लोहर देहला में कौशल और खेल के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का किया शिलान्यास
ये भी पढ़ें- हिमाचल कैबिनेट मीटिंग: 5 जनवरी तक जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, इन पदों पर होंगी भर्तियां