ETV Bharat / city

नूरपुर में राकेश पठानिया ने करीब 4 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण - वन मंत्री नूरपुर में शिलान्यास कार्य

वन मंत्री राकेश पठानिया ने नूरपुर में करीब 4 करोड़ 85 लाख रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया. राकेश पठानिया ने बताया कि बदूही में डेढ़ सौ करोड़ रुपये की लागत से इंडस्ट्रियल यूनिट की स्थापना की जा रही है. इसका जल्द शिलान्यास किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि नूरपुर में वन विभाग द्वारा ईको पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है.

rakesh pathania in nurpur
rakesh pathania in nurpur
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 10:14 PM IST

नूरपुर/कांगड़ा: प्रदेश के वन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने मंगलवार को नूरपुर विधानसभा के तहत करीब 4 करोड़ 85 लाख रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. उन्होंने नूरपुर में 2 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले वन चेतना केंद्र और वन विश्राम गृह में 59 लाख रुपये की लागत की अतिरिक्त आवास सुविधा का भी नींवपत्थर रखा. उन्होंने बदूही में 40 लाख रुपये की लागत की वन निरीक्षण कुटीर का भी शिलान्यास किया.

वहीं, इससे पहले वन मंत्री ने सुल्याली में 103 लाख रुपये की लागत से निर्मित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का लोकार्पण किया. उन्होंने सुल्याली में वंड हटली सड़क पर 83 लाख रुपये की लागत से बनने वाले कंगर नाला पुल का भी शिलान्यास किया.

वीडियो.

बदूही में बनेगी इंडस्ट्रियल यूनिट

राकेश पठानिया ने बताया कि बदूही में डेढ़ सौ करोड़ रुपये की लागत से इंडस्ट्रियल यूनिट की स्थापना की जा रही है. इसका जल्द शिलान्यास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसकी स्थापना से क्षेत्र के दो हजार बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. उन्होंने बताया कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में 10 नई पंचायतों का गठन किया गया है. इन नई पंचायतों के बनने से क्षेत्र में विकास को और गति मिलेगी. उन्होंने बताया कि नूरपुर में 80 करोड़ रुपये की लागत से चेक डैम का निर्माण किया जा रहा है. इससे किसानों और बागवानी को लाभ मिलेगा.

दो करोड़ रुपये की लागत से बनेगा वन चेतना केंद्र

वन मंत्री ने कहा कि दो करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले वन चेतना केंद्र में अध्ययनरत छात्रों के साथ-साथ भ्रमण पर आने वाले शोधकर्ताओं व अधिकारियों के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध होंगी. उन्होंने बताया कि इस चेतना केंद्र में कांगड़ा के समृद्ध इतिहास के साथ-साथ नूरपुर के इतिहास और संस्कृति को भी दर्शाया जाएगा, ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को क्षेत्र की पूरी जानकारी मिल सके.

नूरपुर में ईको पार्क का होगा निर्माण

उन्होंने बताया कि नूरपुर में वन विभाग द्वारा ईको पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस पार्क में योगा केंद्र,बोटिंग, झील के निर्माण सहित अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी, ताकि पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके. वन मंत्री ने कहा कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी उच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकटकाल के बावजूद भी क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर जारी हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सड़कों और पुलों के निर्माण को प्राथमिकता दे रही है. ग्रामीण इलाकों में सड़क नेटवर्क को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों व पुलों पर 50 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कांगड़ा: गगल गांव के 4 लोगों सहित 18 संक्रमित, 1 मौत, 65 लोगों ने दी कोरोना को मात

ये भी पढ़ें- धर्मशाला कॉलेज में इस दिन तक ले सकते हैं एडमिशन, प्रदेश सरकार ने बढ़ाई डेट

नूरपुर/कांगड़ा: प्रदेश के वन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने मंगलवार को नूरपुर विधानसभा के तहत करीब 4 करोड़ 85 लाख रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. उन्होंने नूरपुर में 2 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले वन चेतना केंद्र और वन विश्राम गृह में 59 लाख रुपये की लागत की अतिरिक्त आवास सुविधा का भी नींवपत्थर रखा. उन्होंने बदूही में 40 लाख रुपये की लागत की वन निरीक्षण कुटीर का भी शिलान्यास किया.

वहीं, इससे पहले वन मंत्री ने सुल्याली में 103 लाख रुपये की लागत से निर्मित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का लोकार्पण किया. उन्होंने सुल्याली में वंड हटली सड़क पर 83 लाख रुपये की लागत से बनने वाले कंगर नाला पुल का भी शिलान्यास किया.

वीडियो.

बदूही में बनेगी इंडस्ट्रियल यूनिट

राकेश पठानिया ने बताया कि बदूही में डेढ़ सौ करोड़ रुपये की लागत से इंडस्ट्रियल यूनिट की स्थापना की जा रही है. इसका जल्द शिलान्यास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसकी स्थापना से क्षेत्र के दो हजार बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. उन्होंने बताया कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में 10 नई पंचायतों का गठन किया गया है. इन नई पंचायतों के बनने से क्षेत्र में विकास को और गति मिलेगी. उन्होंने बताया कि नूरपुर में 80 करोड़ रुपये की लागत से चेक डैम का निर्माण किया जा रहा है. इससे किसानों और बागवानी को लाभ मिलेगा.

दो करोड़ रुपये की लागत से बनेगा वन चेतना केंद्र

वन मंत्री ने कहा कि दो करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले वन चेतना केंद्र में अध्ययनरत छात्रों के साथ-साथ भ्रमण पर आने वाले शोधकर्ताओं व अधिकारियों के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध होंगी. उन्होंने बताया कि इस चेतना केंद्र में कांगड़ा के समृद्ध इतिहास के साथ-साथ नूरपुर के इतिहास और संस्कृति को भी दर्शाया जाएगा, ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को क्षेत्र की पूरी जानकारी मिल सके.

नूरपुर में ईको पार्क का होगा निर्माण

उन्होंने बताया कि नूरपुर में वन विभाग द्वारा ईको पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस पार्क में योगा केंद्र,बोटिंग, झील के निर्माण सहित अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी, ताकि पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके. वन मंत्री ने कहा कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी उच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकटकाल के बावजूद भी क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर जारी हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सड़कों और पुलों के निर्माण को प्राथमिकता दे रही है. ग्रामीण इलाकों में सड़क नेटवर्क को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों व पुलों पर 50 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कांगड़ा: गगल गांव के 4 लोगों सहित 18 संक्रमित, 1 मौत, 65 लोगों ने दी कोरोना को मात

ये भी पढ़ें- धर्मशाला कॉलेज में इस दिन तक ले सकते हैं एडमिशन, प्रदेश सरकार ने बढ़ाई डेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.