धर्मशाला: जिला कांगड़ा में मंगलवार को कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से सात साल का बेटा व आठ वर्षीय भांजे सहित चार लोगों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चारों ही लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया था.
इनमें से दोनों बच्चे देहरा उपमंडल के रक्कड़ के अरुणाचल प्रदेश से लौटे सेना के जवान के संपर्क में आने संक्रमित हुए है, जिसमें से जवान का सात साल का बेटा व आठ वर्षीय भांजा है. दोनों बच्चों को उपचार के लिए सैन्य अस्पताल योल शिफ्ट किया गया है.
वहीं, जयसिंहपुर के सरिमोलग गांव का 40 वर्षीय व्यक्ति व उसका आठ साल का बेटा भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. ये दोनों 18 जून को दिल्ली से जिला कांगड़ा आए थे. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोविड केयर सेंटर बैजनाथ शिफ्ट किया गया है. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने मामले की पुष्टि की है.
इसके अलावा जिला कांगड़ा में पांच लोगों कोरोना संक्रमण से ठीक हुए है, जिसमें से लंबागांव के 34 वर्षीय व्यक्ति और बैजनाथ के 38 साल के पुरुष ने कोरोना से जंग जीत ली है. दोनों का कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में उपचार चल रहा था.
वहीं, एक साल की छोटी बच्ची ने भी कोरोना को मात दी है. इसके अलावा जयसिंहपुर की 24 व 22 साल की युवती ने भी कोरोना से ठीक हो गए हैं. इन तीनों का कोविड केयर सेंटर डाढ़ में उपचार चल रहा था.
प्रशासन ने पाचों लोगों को घर भेज दिया है. साथ ही सात दिनों तक घरों में ही रहने के निर्देश दिए हैं. अब जिला कांगड़ा में कोरोना के कुल 272 मामले हैं. जिसमें से 158 स्वस्थ व 112 लोगों का उपचार चल रहा है. वहीं दो लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.
बता दे कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. हिमाचल में कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या 942 पहुंच चुका है. इसमें से 556 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 9 लोग की अब तक मौत हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ेंः शासन प्रशासन के विकास के दावे हवा-हवाई, झोंपड़ी में रह रहा परिवार