धर्मशाला: निर्वासित तिब्बत सरकार व 17वीं संसद के लिए मैक्लोडगंज में वोटिंग हो रही है. निर्वासित तिब्बतियों के चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं. पहले चरण के चुनाव 3 जनवरी 2021 को जबकि दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव 11 अप्रैल 2021 को होंगे.
शाम पांच बजे तक डाले जाएंगे वोट
हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग केंद्रों में सुबह आठ से संध्या पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे. धर्मशाला में मैक्लोडगंज सहित आसपास की तिब्बती बस्तियों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कोरोना संक्रमण के चलते पोलिंग बूथ पर सावधानियां बरती जा रही है. थर्मल स्कैनिंग के बाद ही वोटरों को प्रवेश दिया जा रहा है.
तिब्बती सिक्योंग पद के लिए प्रत्याशियों का चयन
प्रथम चरण के तहत तिब्बती सिक्योंग (अध्यक्ष) पद के लिए प्रत्याशियों का चयन करेंगे. उसी में जो दो प्रत्याशी चुनकर आएंगे उनके लिए अंतिम चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को होगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: आगामी 4 दिन तक बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी