कांगड़ा: जिले की फतेहपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में नामांकन के बाद सभी दलों के उम्मीदवार प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. शनिवार को भाजपा प्रत्याशी बलदेव ठाकुर (BJP candidate Baldev Thakur) ने डोर-टू-डोर कार्यक्रम के तहत रेहन बाजार में अपना प्रचार-प्रसार करना शुरू किया. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी भवानी सिंह पठानियां ने भी समर्थकों के साथ क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया.
चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी उम्मीदवार बलदेव ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर वह आम जनता के बीच में जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह विरोधियों के प्रति कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि वह आम जनता का सेवक बनकर फील्ड में उतरे हैं. बलदेव ठाकुर ने कहा कि पार्टी में सब ठीक है और सब साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी भवानी सिंह पठानिया (Congress candidate Bhavani Singh Pathania) ने चुनावों की घोषणा से पहले ही अपना चुनाव-प्रचार शुरु कर दिया था, मगर बुधवार को प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद और वीरवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ नमांकन भरने के बाद अब डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार में जुट गये हैं. शनिवार को भवानी पठानियां ने स्थाना, जागीर और मच्छोट में प्रचार करते हुए जनता से समर्थन मांगा. इस मौके पर लोगों से वोट मांगते हुए बढ़ती मंहगाई को लेकर भाजपा पर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि जो भाजपा सरकार मंहगाई को खत्म करने के बड़े-बडे़ वादे कर सत्ता मे आई है. उसने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. आज रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल और खाद्य वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं. जिससे आम लोगों को गुजर बसर करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार इस पर मौन बैठी हुई है. उन्होंने कहा कि जिन झूठे वादों के बल पर भाजपा सत्ता मे आई थी, अब प्रदेश की जनता उन्हीं मुद्दों को लेकर भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी.
ये भी पढ़ें : कांग्रेस पार्टी में योग्यता के आधार पर टिकट का आवंटन, भाजपा में है वंशवाद: राठौर