ETV Bharat / city

कांगड़ा में किसान मेले का आयोजन,  कृषि मंत्री ने किसानों को दिया 'गुरु मंत्र' - कृषि मंत्री

गुरुवार को कांगड़ा के नूरपुर में किसान मेले का आयोजन किया गया. इसी बीच कृषि मंत्री रामलाल मारकण्डा ने किसानों को प्राकृतिक खेती करने पर बल दिया. उन्होंने बताया कि रसायनों के अत्याधिक प्रयोग से वाष्पीकरण से जहां ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है, जबकि रसायन धरातल में जाने से पेयजल दूषित हो रहा है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 10:47 PM IST

नूरपुर: जल शक्ति अभियान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए सरवण कुमार चौधरी हि.प्र. कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर और कृषि विज्ञान केंद्र कांगड़ा सहित आतमा प्रोजेक्ट के सहयोग से इंदौरा के सूरजपुर में गुरुवार को किसान मेले का आयोजन किया गया.

मेले में कृषि मंत्री रामलाल मारकण्डा ने कहा कि जल सरंक्षण के मुद्दे पर शीघ्र ही ध्यान देने और इसे एक जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता है, ताकि वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लिये पर्याप्त जल का सरंक्षण किया जा सके. उन्होंने कहा आज कई जगह पीने के पानी का गंभीर संकट पैदा हो गया है. ऐसे में सिंचाई व्यवस्था के लिए भी पानी मिलना मुश्किल हो गया है.

कृषि मंत्री रामलाल मारकण्डा ने कहा कि सरकार जल शक्ति अभियान को विशेष गति प्रदान करने के लिए प्रयासरत है, जिसके लिये जन सहयोग अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि किसानों को ड्रिप इरिगेशन प्रणाली को अपनाना चाहिए. साथ ही विभागों को निर्देश दिए कि वो किसानों को इस बारे में जागरुक करे.

वीडियो

कृषि मंत्री रामलाल मारकण्डा ने कहा कि रसायनों के अत्याधिक प्रयोग से हो रहे वाष्पीकरण से जहां ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है, जबकि रसायन धरातल में जाने से पेयजल दूषित हो रहा है. ऐसे में रसायनिक खेती की अपेक्षा प्राकृतिक खेती को अपनाना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि गाय के गोबर व मूत्र से जीवामृत तैयार करने से खेती की लागत में कमी आएगी.

कृषि मंत्री रामलाल मारकण्डा ने कीटनाशकों व उर्वरकों के अत्याधिक इस्तेमाल पर चिंता जताते हुए किसानों से जैविक खेती व प्राकृतिक खेती को अपनाने पर बल दिया. इसी उन्होंने क्षेत्र के किसानों को 100 प्रतिशत प्राकृतिक खेती पर 25 लाख रुपये के इनाम दिए जाने की घोषणा भी की. इसके अलावा सब्जी मंडी व अनाज मंडी खोले जाने की घोषणा करते हुए कहा कि दो माह तक यहां दोनों मंडियों के लिए 15 - 15 बीघा जमीन उपलब्ध करवा दें. जिसके बाद मुख्यमंत्री इसका शिलान्यास करेंगे.

बता दें कि कृषि मंत्री रामलाल मारकण्डा ने जल शक्ति अभियान पर प्रकाशित प्रचार सामग्री का विमोचन किया.वहीं, इससे पहले कृषि मंत्री ने विभिन्न विभागों, किसानों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया.

नूरपुर: जल शक्ति अभियान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए सरवण कुमार चौधरी हि.प्र. कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर और कृषि विज्ञान केंद्र कांगड़ा सहित आतमा प्रोजेक्ट के सहयोग से इंदौरा के सूरजपुर में गुरुवार को किसान मेले का आयोजन किया गया.

मेले में कृषि मंत्री रामलाल मारकण्डा ने कहा कि जल सरंक्षण के मुद्दे पर शीघ्र ही ध्यान देने और इसे एक जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता है, ताकि वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लिये पर्याप्त जल का सरंक्षण किया जा सके. उन्होंने कहा आज कई जगह पीने के पानी का गंभीर संकट पैदा हो गया है. ऐसे में सिंचाई व्यवस्था के लिए भी पानी मिलना मुश्किल हो गया है.

कृषि मंत्री रामलाल मारकण्डा ने कहा कि सरकार जल शक्ति अभियान को विशेष गति प्रदान करने के लिए प्रयासरत है, जिसके लिये जन सहयोग अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि किसानों को ड्रिप इरिगेशन प्रणाली को अपनाना चाहिए. साथ ही विभागों को निर्देश दिए कि वो किसानों को इस बारे में जागरुक करे.

वीडियो

कृषि मंत्री रामलाल मारकण्डा ने कहा कि रसायनों के अत्याधिक प्रयोग से हो रहे वाष्पीकरण से जहां ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है, जबकि रसायन धरातल में जाने से पेयजल दूषित हो रहा है. ऐसे में रसायनिक खेती की अपेक्षा प्राकृतिक खेती को अपनाना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि गाय के गोबर व मूत्र से जीवामृत तैयार करने से खेती की लागत में कमी आएगी.

कृषि मंत्री रामलाल मारकण्डा ने कीटनाशकों व उर्वरकों के अत्याधिक इस्तेमाल पर चिंता जताते हुए किसानों से जैविक खेती व प्राकृतिक खेती को अपनाने पर बल दिया. इसी उन्होंने क्षेत्र के किसानों को 100 प्रतिशत प्राकृतिक खेती पर 25 लाख रुपये के इनाम दिए जाने की घोषणा भी की. इसके अलावा सब्जी मंडी व अनाज मंडी खोले जाने की घोषणा करते हुए कहा कि दो माह तक यहां दोनों मंडियों के लिए 15 - 15 बीघा जमीन उपलब्ध करवा दें. जिसके बाद मुख्यमंत्री इसका शिलान्यास करेंगे.

बता दें कि कृषि मंत्री रामलाल मारकण्डा ने जल शक्ति अभियान पर प्रकाशित प्रचार सामग्री का विमोचन किया.वहीं, इससे पहले कृषि मंत्री ने विभिन्न विभागों, किसानों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया.

Intro:Body:hp_nurpur_01_cabinate minister dr ram lal markanda in indora_script_10011
जल शक्ति अभियान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए चौधरी सरवण कुमार हि.प्र. कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केंद्र कांगड़ा तथा आतमा प्रोजेक्ट द्वारा संयुक्त रूप से इंदौरा के सूरजपुर में आज किसान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि, जनजातीय विकास, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ रामलाल मारकण्डा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति प्रो. अशोक कुमार सरयाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि विधायक रीता धीमान व गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस मेले में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। यहाँ पहुँचने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि जल सरंक्षण के मुद्दे पर शीघ्र ही ध्यान देने और इसे एक जन आंदोलन बनाने के प्रयासों की तत्काल आवश्यकता है, ताकि वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लिये पर्याप्त जल का सरंक्षण किया जा सके। उन्होंने कहा आज कई जगह पीने के पानी का गंभीर संकट पैदा हो गया है, तो सिंचाई के लिये जल कहां से उपलब्ध हो पायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार जल शक्ति अभियान को विशेष गति प्रदान करने के लिए प्रयासरत है, जिसके लिये जन सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने किसानों को ड्रिप इरिगेशन प्रणाली को अपनाने पर बल देने की बात कही तो वहीं विभागों को किसानों को इस बारे जागरुक करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि रसायनों के अत्याधिक प्रयोग से वाष्पीकरण से जहाँ ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है वहीं वो रसायन धरातल में जाने से पेयजल दूषित हो रहा है। इसलिए रसायनिक खेती की अपेक्षा प्राकृतिक खेती को अपनाना बहुत ज़रूरी है।
उन्होंने गाय के गोबर व मूत्र से जीवामृत तैयार करने से खेती की लागत में कमी आएगी। उन्होंने कीटनाशकों तथा उर्वरकों के अत्याधिक इस्तेमाल पर चिंता जताते हुए किसानों से जैविक खेती तथा जीरो बजट प्राकृतिक खेती को अपनाने पर बल दिया। वहीं उनकी आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी। उन्होंने क्षेत्र के किसानों को 100% प्राकृतिक खेती पर 25 लाख रुपये के बनाम दिए जाने की घोषणा भी की।
उन्होंने सब्जी मंडी व अनाज मंडी खोले जाने की घोषणा करते हुए कहा कि दो माह तक यहाँ दोनों मंडियों के लिए 15 - 15 बीघा जमीन उपलब्ध करवा दें, दो माह के बाद माननीय मुख्यमंत्री या वे स्वयं इसका शिलान्यास करेंगे।
इससे पहले डॉ. मारकण्डा ने जल शक्ति अभियान पर प्रकाशित प्रचार सामग्री का भी विमोचन किया। इससे पहले, कृषि मंत्री ने विभिन्न विभागों, किसानों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया।
बाईट_डॉ राम लाल मारकंडा,कैबिनेट मंत्री

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.