ETV Bharat / city

कांगड़ा में अंग्रेजी व देसी शराब के RATE तय, निर्धारित मूल्य से ज्यादा वसूली की तो होगी कार्रवाई - Vinod Kumar Dogra

राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उपनिदेशक विनोद कुमार डोगरा ने (Vinod Kumar Dogra) बताया कि 31 मार्च को शराब देसी, अंग्रेजी व बीयर के रेट तय (Alcohol price in Kangra) कर दिए गए हैं. वहीं, इस वर्ष के लिए 218 करोड़ रुपये की लाइसेंस फीस तय की गई है.

English and Desi liquor Rates fixed in Kangra
जिला कांगड़ा में अंग्रेजी व देसी शराब के रेट
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 6:31 PM IST

कांगड़ा: जिला कांगड़ा में टैक्सेस एंड एक्साइज द्वारा एल-2 व एल-14 के शराब यूनिट की वर्ष 2022-23 के लिए 218 करोड़ रुपये की लाइसेंस फीस तय की गई है. प्रदेश में राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा अंग्रेजी-देसी शराब सहित बीयर के रेट तय कर उन्हें जारी कर दिया गया है. वहीं, विभाग ने शराब ठेकेदारों को दो टूक (English liquor Rates fixed in Kangra) चेता दिया है कि अगर मैक्सिमम सेल प्राइज (एमएसपी) से कम रेट और मैक्सिमम रिटेल प्राइज (एमआरपी) से ज्यादा रेट पर शराब बेची तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इसके लिए आबकारी नीति 2022-23 के चेप्टर-13 के तहत कार्रवाई का प्रावधान है.

विभागीय जानकारी के अनुसार एमएसपी से (Desi liquor Rates fixed in Kangra) कम और एमआरपी से ज्यादा रेट पर शराब बेचते हुए पहली बार पकड़े जाने पर 15 हजार, दूसरी बार 25 हजार और तीसरी बार 50 हजार रुपये जुर्माना किया जाता है, जबकि चौथी बार इस तरह से पकड़े जाने पर लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है. इस तरह के मामलों में सेल्समैन के बजाय लाइसेंस व रिटेल लाइसेंस धारक पर कार्रवाई की जाती है.

जिला कांगड़ा में अंग्रेजी व देसी शराब के रेट

विभाग द्वारा (Alcohol price in Kangra) प्रति बोतल 5 रुपये 50 पैसे सेस लगाया गया है, जिसमें से 2 रुपये पंचायती राज के लिए, 1 रुपया एंबुलेंस और 2.50 रुपये गोधाम विकास निधि के लिए निर्धारित किया गया है. इसके अतिरिक्त कोविड सेस भी सरकार की ओर से लगाया गया है उधर, राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उपनिदेशक विनोद कुमार डोगरा ने बताया कि 31 मार्च को शराब देसी, अंग्रेजी व बीयर के रेट तय कर दिए गए हैं. वहीं, इस वर्ष के लिए 218 करोड़ रुपये की लाइसेंस फीस तय की गई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में शराब की सालाना खपत नौ करोड़ बोतलों से अधिक, हर साल 1829 करोड़ की दारू पी जाते हैं लोग

कांगड़ा: जिला कांगड़ा में टैक्सेस एंड एक्साइज द्वारा एल-2 व एल-14 के शराब यूनिट की वर्ष 2022-23 के लिए 218 करोड़ रुपये की लाइसेंस फीस तय की गई है. प्रदेश में राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा अंग्रेजी-देसी शराब सहित बीयर के रेट तय कर उन्हें जारी कर दिया गया है. वहीं, विभाग ने शराब ठेकेदारों को दो टूक (English liquor Rates fixed in Kangra) चेता दिया है कि अगर मैक्सिमम सेल प्राइज (एमएसपी) से कम रेट और मैक्सिमम रिटेल प्राइज (एमआरपी) से ज्यादा रेट पर शराब बेची तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इसके लिए आबकारी नीति 2022-23 के चेप्टर-13 के तहत कार्रवाई का प्रावधान है.

विभागीय जानकारी के अनुसार एमएसपी से (Desi liquor Rates fixed in Kangra) कम और एमआरपी से ज्यादा रेट पर शराब बेचते हुए पहली बार पकड़े जाने पर 15 हजार, दूसरी बार 25 हजार और तीसरी बार 50 हजार रुपये जुर्माना किया जाता है, जबकि चौथी बार इस तरह से पकड़े जाने पर लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है. इस तरह के मामलों में सेल्समैन के बजाय लाइसेंस व रिटेल लाइसेंस धारक पर कार्रवाई की जाती है.

जिला कांगड़ा में अंग्रेजी व देसी शराब के रेट

विभाग द्वारा (Alcohol price in Kangra) प्रति बोतल 5 रुपये 50 पैसे सेस लगाया गया है, जिसमें से 2 रुपये पंचायती राज के लिए, 1 रुपया एंबुलेंस और 2.50 रुपये गोधाम विकास निधि के लिए निर्धारित किया गया है. इसके अतिरिक्त कोविड सेस भी सरकार की ओर से लगाया गया है उधर, राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उपनिदेशक विनोद कुमार डोगरा ने बताया कि 31 मार्च को शराब देसी, अंग्रेजी व बीयर के रेट तय कर दिए गए हैं. वहीं, इस वर्ष के लिए 218 करोड़ रुपये की लाइसेंस फीस तय की गई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में शराब की सालाना खपत नौ करोड़ बोतलों से अधिक, हर साल 1829 करोड़ की दारू पी जाते हैं लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.