ETV Bharat / city

कांगड़ा में 8 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, 49 प्रतिशत पहुंची स्वस्थ होने की दर - डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति

कांगड़ा में रविवार को कोरोना से संक्रमित 8 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि कांगड़ा में अब 47 एक्टिव केस हैं, जबकि 58 कोरोना पॉजिटिव नागरिक स्वस्थ हो चुके हैं. साथ ही कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य होने की दर 49 प्रतिशत तक पहुंच गई है.

corona positive patients
corona positive patients
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 3:08 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 5:17 PM IST

धर्मशालाः जिला कांगड़ा में रविवार का दिन सुखद रहा. जिला में कोरोना से संक्रमित 8 लोगों ने स्वस्थ होकर घर वापसी की है. इन 8 लोगों का उपचार कोविड केअर सेन्टर बैजनाथ और डाढ़ में किया गया. वहीं, कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य होने की दर 49 प्रतिशत तक पहुंच गई है.

इस बारे जानकारी देते हुए डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि स्वस्थ हुए लोगों में ज्वालाजी की 41 वर्षीय महिला, दौलतपुर से 30 वर्षीय युवक, कुठेड़ से 28 वर्षीय महिला और उसका 7 वर्षीय बालक, पालमपुर के कमलेहड़ से 28 वर्षीय युवक, संघोल पालमपुर से 42 वर्षीय महिला, थुरल से 27 वर्षीय युवक और इंदौरा से 60 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

उन्होंने बताया कि इन 8 लोगों के फॉलो अप टेस्ट लिए गए थे जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि इन लोगों को घर भेज दिया गया है और इन्हें अगले 7 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि जिला कांगड़ा में रविवार को एक पॉजिटिव केस आया है. कांगड़ा में अब तक कुल 106 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से अब 47 एक्टिव केस हैं, जबकि 58 पॉजिटिव नागरिक स्वास्थ्य हो चुके हैं और एक की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है.

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले नागरिकों के नियमित तौर पर सैंपल लिए जा रहे हैं और संस्थागत क्वारंटाइन भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर विशेष फोकस किया गया है.

उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य होने की दर 49 प्रतिशत तक पहुंच गई है. कोविड-19 पॉजिटिव नागरिकों के लिए बैजनाथ, डाढ़, धर्मशाला और फतेहपुर में कोविड-19 सेंटर स्थापित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- रिश्तेदार और नौकर दे रहे साइबर अपराधों को अंजाम, आंकड़ों में हुआ खुलासा

ये भी पढ़ें- हिमाचल में 24 जून तक दस्तक दे सकता है मानसून, इस बार ज्यादा बारिश की संभावना

धर्मशालाः जिला कांगड़ा में रविवार का दिन सुखद रहा. जिला में कोरोना से संक्रमित 8 लोगों ने स्वस्थ होकर घर वापसी की है. इन 8 लोगों का उपचार कोविड केअर सेन्टर बैजनाथ और डाढ़ में किया गया. वहीं, कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य होने की दर 49 प्रतिशत तक पहुंच गई है.

इस बारे जानकारी देते हुए डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि स्वस्थ हुए लोगों में ज्वालाजी की 41 वर्षीय महिला, दौलतपुर से 30 वर्षीय युवक, कुठेड़ से 28 वर्षीय महिला और उसका 7 वर्षीय बालक, पालमपुर के कमलेहड़ से 28 वर्षीय युवक, संघोल पालमपुर से 42 वर्षीय महिला, थुरल से 27 वर्षीय युवक और इंदौरा से 60 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

उन्होंने बताया कि इन 8 लोगों के फॉलो अप टेस्ट लिए गए थे जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि इन लोगों को घर भेज दिया गया है और इन्हें अगले 7 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि जिला कांगड़ा में रविवार को एक पॉजिटिव केस आया है. कांगड़ा में अब तक कुल 106 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से अब 47 एक्टिव केस हैं, जबकि 58 पॉजिटिव नागरिक स्वास्थ्य हो चुके हैं और एक की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है.

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले नागरिकों के नियमित तौर पर सैंपल लिए जा रहे हैं और संस्थागत क्वारंटाइन भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर विशेष फोकस किया गया है.

उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य होने की दर 49 प्रतिशत तक पहुंच गई है. कोविड-19 पॉजिटिव नागरिकों के लिए बैजनाथ, डाढ़, धर्मशाला और फतेहपुर में कोविड-19 सेंटर स्थापित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- रिश्तेदार और नौकर दे रहे साइबर अपराधों को अंजाम, आंकड़ों में हुआ खुलासा

ये भी पढ़ें- हिमाचल में 24 जून तक दस्तक दे सकता है मानसून, इस बार ज्यादा बारिश की संभावना

Last Updated : Jun 7, 2020, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.