धर्मशाला: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रदेश सरकार के प्रयास की सराहना की है. दलाई लामा ने प्रदेश सरकार के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है.
धर्मगुरु ने लिखा कि "हिमाचल करीब 60 वर्षों से मेरा घर है. मैं स्वाभाविक रूप से यहां के लोगों के लिए एक आत्मीयता महसूस करता हूं. इसलिए सम्मान और सहानुभूति के रूप में गरीब और जरूरतमंद सदस्यों के लिए भोजन और दवा जैसी आवश्यक आपूर्ति में योगदान देने के लिए दलाई लामा ट्रस्ट से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर रहा हूं.
दलाई लामा ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के दृढ़ नेतृत्व के तहत, केंद्र सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम वायरस के प्रसार को रोकने में प्रभावी होंगे.
प्रदेश सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक दलाई लामा ने सीएम रिलीफ फंड में 15 लाख रुपये का दान किया है. इस राशि को गरीब और जरूरतमंदों को भोजन और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए खर्च किए जाएंगे.
प्रदेश में अबतक इतने मामले
आपको बता दें प्रदेश में 2257 लोगों को निगरानी में रखा गया है. जिसमें से 636 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी अवधि पूरी कर ली है. अब तक 133 व्यक्तियों की जांच की जा चुकी है और 34 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई. अब तक प्रदेश में तीन मामलों की पुष्टि हुई है. जिनमें से एक की जानकारी उसकी मृत्यु के बाद पता चली है.