धर्मशाला: सुलह विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस विधायक जगजीवन पाल के साथ हुई मारपीट पर आज कांग्रेस के पूर्व विधायकों ने मिलकर भाजपा सरकार पर करारा जुबानी हमला बोला. वहीं, पूर्व विधायकों का कहना था कि प्रदेश भाजपा सरकार अब गुंडागर्दी पर उतर आई और प्रदेश में अशांति का माहौल बनाया जा रहा है.
कांग्रेस के पूर्व विधायक सुधीर शर्मा, जिला कांगड़ा के कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन, पूर्व सांसद विप्लव ठाकुर, केवल सिंह पठानिया, यादविंदर गोमा, पवन काजल, डॉ. राजेश शर्मा, चंद्र कुमार आदि ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के कुछ गुंडात्त्वों ने जगजीवन पाल के पर जानलेवा हमला किया. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इसको लेकर उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया, ताकि इस घटना की निष्पक्ष जांच की जा सके.
जिला कांगड़ा के कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन ने कहा घटना के दौरान मौके पर पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन वे विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार के इशारे पर तमाशबीन बनी रही. प्रदेश में जैसे ही विधानसभा चुनावों का समय नजदीक आता है. भाजपा पार्टी ऐसी घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर देती है. हिमाचल शांत और देवी देवताओं की भूमि है. भाजपा बिहार, यूपी या बंगाल बनाने की कोशिश न करे.
पूर्व सांसद विप्लव ठाकुर ने कहा कि पूर्व विधायक पंचायत प्रतिनिधियों के साथ शांतपूर्वक तरीके से अपना विरोध जता रहे थे. इसी दौरान भाजपा के गुंडातत्वों को उसकाया गया. विप्लव ने कहा कि लोकतंत्र में सबको बोलने का हक है. उन्होंने कहा कि सता बदलते देर नहीं लगती प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने वाली है.
ये भी पढ़ें :डगशाई जेल में कैदियों पर हुई थी जुल्मों-सितम की इंतहा, गांधी जी ने भी यहां गुजारे थे दो दिन