ETV Bharat / city

मूल सुविधाओं को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, जलशक्ति विभाग के कार्यलय के बाहर फोड़े मटके - कांग्रेस का हल्ला बोल

नूरपुर में कांग्रेस ने बिजली, पानी और अस्पताल में असुविधाओं को लेकर रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नूरपुर अस्पताल में कोरोना संकट के दौरान भी सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. साथ ही आम लोगों को पानी और बिजली की सप्लाई भी सुचारू रूप से नहीं दी जा रही हैं.

Congress Protest in Nurpur
Congress Protest in Nurpur
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 10:44 PM IST

नूरपुर/कांगड़ाः जिला कांगड़ा के नूरपुर में कांग्रेस ने बिजली, पानी और अस्पताल में असुविधाओं को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के सभी विभागों ने एक साथ रैली निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने पानी की समस्या को लेकर जलशक्ति विभाग के कार्यालय के बाहर मटके फोड़ कर विरोध जताया.

कांग्रेस का कहना है कि नूरपुर के अस्पताल में कोरोना संकट के दौरान भी सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. साथ ही आम लोगों को पानी और बिजली की सप्लाई भी सुचारू रूप से नहीं दी जा रही है. प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव अम्बर महाजन, नूरपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मिंटू, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रोजी जम्वाल ने कहा कि सरकार की ओर से दिन में दो बार पानी सप्लाई होने की बात कही गई थी जबकि पानी सप्ताह में दो बार मिल रहा है.

वीडियो.

ऐसे में आम लोगों को भार दिक्कतों का सामना करन पड़ रहा है. साथ ही कांग्रेसे नेताओं ने कहा कि यहां अस्पताल को दो सौ बिस्तर बनाने की घोषणा हुई है, जबकि सुविधाएं पचास बिस्तर की भी नहीं दी जा रही हैं. अस्पताल में स्टाफ की भी कमी है और अस्पताल में बिजली के कट लग रहे हैं जिससे मरीजों और तीमारदारों को मोमबत्ती का सहारा लेना पड़ता है.

वहीं, कांग्रेस नेताओं ने अपनी समस्याओं जुडा एक ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा और समस्याओं को तुरंत हल करने की मांग उठाई.

ये भी पढ़ें- Exclusive: PM मोदी के हिमाचल दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर से ईटीवी भारत की खास बातचीत

ये भी पढ़ें- लाहौली वाद्ययंत्रों से होगा PM मोदी का स्वागत, अटल टनल के लोकार्पण समारोह को तैयार हिमाचल

नूरपुर/कांगड़ाः जिला कांगड़ा के नूरपुर में कांग्रेस ने बिजली, पानी और अस्पताल में असुविधाओं को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के सभी विभागों ने एक साथ रैली निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने पानी की समस्या को लेकर जलशक्ति विभाग के कार्यालय के बाहर मटके फोड़ कर विरोध जताया.

कांग्रेस का कहना है कि नूरपुर के अस्पताल में कोरोना संकट के दौरान भी सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. साथ ही आम लोगों को पानी और बिजली की सप्लाई भी सुचारू रूप से नहीं दी जा रही है. प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव अम्बर महाजन, नूरपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मिंटू, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रोजी जम्वाल ने कहा कि सरकार की ओर से दिन में दो बार पानी सप्लाई होने की बात कही गई थी जबकि पानी सप्ताह में दो बार मिल रहा है.

वीडियो.

ऐसे में आम लोगों को भार दिक्कतों का सामना करन पड़ रहा है. साथ ही कांग्रेसे नेताओं ने कहा कि यहां अस्पताल को दो सौ बिस्तर बनाने की घोषणा हुई है, जबकि सुविधाएं पचास बिस्तर की भी नहीं दी जा रही हैं. अस्पताल में स्टाफ की भी कमी है और अस्पताल में बिजली के कट लग रहे हैं जिससे मरीजों और तीमारदारों को मोमबत्ती का सहारा लेना पड़ता है.

वहीं, कांग्रेस नेताओं ने अपनी समस्याओं जुडा एक ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा और समस्याओं को तुरंत हल करने की मांग उठाई.

ये भी पढ़ें- Exclusive: PM मोदी के हिमाचल दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर से ईटीवी भारत की खास बातचीत

ये भी पढ़ें- लाहौली वाद्ययंत्रों से होगा PM मोदी का स्वागत, अटल टनल के लोकार्पण समारोह को तैयार हिमाचल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.