ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कांग्रेस पर पलटवार, बोले: विपक्षी पार्टी पूरी तरह हताश और निराश

CM Jairam Thakur on Kangra tour: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज शनिवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर धर्मशाला पहुंचे. इस अवसर पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वह कांगड़ा जिले के सरकारी प्रवास पर हैं और शाम को टांडा मेडिकल कॉलेज के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि इस दौरान वह पार्टी के पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

CM Jairam Thakur on Kangra tour
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 5:40 PM IST

धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज शनिवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर धर्मशाला पहुंचे. पुलिस ग्राउंड धर्मशाला पहुंचने पर भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस अवसर पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वह कांगड़ा जिले के सरकारी प्रवास पर हैं और शाम को टांडा मेडिकल कॉलेज के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि इस दौरान वह पार्टी के पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे.

कांग्रेस की ओर से भाजपा में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी खींचतान को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पलटवार किया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस दौरान कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व के मार्गदर्शन में एक संगठित कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिससे कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से हताश और निराश हो गई है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बहुत सारे लोग कांग्रेस पार्टी को छोड़ रहे हैं. पहले पवन काजल, लखविंदर राणा और अब हर्ष महाजन भी कांग्रेस को अलविदा कह चुके हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दो वर्किंग प्रेसिडेंट ने पार्टी को अलविदा कहा है, इसलिए कांग्रेस को चाहिए कि उन्हें इन सब बातों पर चिंतन करना चाहिए और बहुत जल्द अन्य कांग्रेस नेता भी पार्टी छोड़ सकते हैं.

कांग्रेस द्वारा सीबीआई और ईडी का डर दिखाकर कांग्रेस नेताओं को तोड़ने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में ऐसी कोई भी स्थिति नहीं है. मुख्यमंत्री ने 5 अक्टूबर को बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री एक सप्ताह में दूसरी बार हिमाचल आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंडी का कार्यक्रम ऐतिहासिक कार्यक्रम रहा है और मौसम खराब होने की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाए थे.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने (CM Jairam Thakur on Kangra tour) कहा कि 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री AIIMS का उद्घाटन करने के अलावा कुल्लू के अंतरराष्ट्रीय दशहरे में भी शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा पूरी तरह से विधानसभा चुनावों के लिए तैयार है और जल्द ही विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा उम्मीदवार भी तय कर लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- 'कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का भी बीजेपी में स्वागत, 15 अक्टूबर के बाद करेंगे टिकटों की घोषणा'

धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज शनिवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर धर्मशाला पहुंचे. पुलिस ग्राउंड धर्मशाला पहुंचने पर भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस अवसर पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वह कांगड़ा जिले के सरकारी प्रवास पर हैं और शाम को टांडा मेडिकल कॉलेज के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि इस दौरान वह पार्टी के पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे.

कांग्रेस की ओर से भाजपा में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी खींचतान को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पलटवार किया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस दौरान कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व के मार्गदर्शन में एक संगठित कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिससे कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से हताश और निराश हो गई है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बहुत सारे लोग कांग्रेस पार्टी को छोड़ रहे हैं. पहले पवन काजल, लखविंदर राणा और अब हर्ष महाजन भी कांग्रेस को अलविदा कह चुके हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दो वर्किंग प्रेसिडेंट ने पार्टी को अलविदा कहा है, इसलिए कांग्रेस को चाहिए कि उन्हें इन सब बातों पर चिंतन करना चाहिए और बहुत जल्द अन्य कांग्रेस नेता भी पार्टी छोड़ सकते हैं.

कांग्रेस द्वारा सीबीआई और ईडी का डर दिखाकर कांग्रेस नेताओं को तोड़ने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में ऐसी कोई भी स्थिति नहीं है. मुख्यमंत्री ने 5 अक्टूबर को बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री एक सप्ताह में दूसरी बार हिमाचल आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंडी का कार्यक्रम ऐतिहासिक कार्यक्रम रहा है और मौसम खराब होने की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाए थे.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने (CM Jairam Thakur on Kangra tour) कहा कि 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री AIIMS का उद्घाटन करने के अलावा कुल्लू के अंतरराष्ट्रीय दशहरे में भी शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा पूरी तरह से विधानसभा चुनावों के लिए तैयार है और जल्द ही विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा उम्मीदवार भी तय कर लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- 'कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का भी बीजेपी में स्वागत, 15 अक्टूबर के बाद करेंगे टिकटों की घोषणा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.