कांगड़ा: महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के (Lal Bahadur Shastri birth anniversary) उपलक्ष्य में हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन गांधी वाटिका कोतवाली बाजार में किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिरकत करते हुए महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, और पुष्प भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित की इसके साथ ही उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री को भी नमन किया.
गांधी जयंती के (Mahatma Gandhi Jayanti) उपलक्ष्य में इससे पहले प्रभात फेरी हनुमान मंदिर से गांधी समृति वाटिका तक निकाली गई. वहीं, सर्व धर्म सभा का भी आयोजन किया गया. साथ ही गांधी वाटिका में भजन गायन भी किया गया. सीएम जयराम ठाकुर ने माला अर्पण करने के बाद पौधारोपण भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के संदेश पर आज के भारत को चलने की जरूरत है. उनके प्रयासों से ही भारत को आजादी मिल पाई थी और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए उन्होंने देश को ब्रिटिश हुकूमत से आजाद करवाया. उनके दिखाए मार्ग पर पूरा भारत चल पड़ा था, जिससे आजादी मिल पाई.
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का दूसरा सपना स्वच्छ भारत का था, जिसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने घर-घर अलख जगाया जगाया है और अब सभी को मिलकर इसके लिए एकजुट होकर काम करने की जरूरत है. ताकि महात्मा गांधी के सपने को साकार करते हुए भारत को स्वच्छ बनाया जा सके. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के भी स्वतंत्रता संग्राम में योगदान व प्रधानमंत्री रहते हुए उनकी सेवाओं को स्मरण किया और उन्हें नमन किया.
ये भी पढ़ें: गांधी जयंती पर एनपीएस संघ ने NPS हिमाचल छोड़ो अभियान अभियान किया शुरू, चरखा कात जताया रोष