कांगड़ा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज कांगड़ा जिले के कांगड़ा बाईपास के समीप 5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले भगवान परशुराम संस्कृति भवन का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने भगवान परशुराम जयंती के (Lord Parshuram Jayanti) अवसर पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि भगवान परशुराम ने हमेशा ही कमजोर वर्ग के उत्पीड़न और उनके साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम शास्त्र और शस्त्र दोनों के ज्ञाता थे. उन्होंने कहा कि भगवान शिव ने असहाय और शक्तिहीन की रक्षा के लिए भगवान परशुराम को परशु प्रदान किया था और उसके बाद उनका नामकरण परशुराम हुआ.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि (Bhagwan Parshuram Sanskriti Bhawan at Kangra) भगवान परशुराम को न्याय के देवता के रूप में जाना जाता है. उन्होंने दुनिया में पाप व अत्याचार को खत्म करने तथा धर्म राज्य को स्थापित करने के लिए जन्म लिया था. उन्हें शस्त्र व शास्त्र में महारथ हासिल थी. भगवान शिव की उपासना के बाद उन्हें वरदान के रूप में परसा भी मिला था ताकि इससे वह पापियों का संहार कर सकें.