ETV Bharat / city

पालमपुर में सीएम ने किया जीत का दावा, कांग्रेस पर साधा निशाना - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पालमपुर दौरा

सीएम जयराम ठाकुर ने पालमपुर में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि चुनाव के दिनों में कांग्रेस काफी कुछ कह रही है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इतने साल सरकार में रहने के बाद जो लोग कॉरपोरेशन बनाने के लिए हिम्मत नहीं कर पाए, वो लोग पालमपुर को जिला बनाने की बात कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 2:43 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 2:54 PM IST

पालमपुरः नगर निगम चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए सीएम जयराम ठाकुर ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया है. बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर चुनाव प्रचार के लिए पालमपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुआ कहा कि यहां की जनता चाहती थी कि पालमपुर को नगर निगम बनाया जाए. जो भी ग्रामीण क्षेत्र नगर निगम के दायरे में आए हैं, उनको राहत दी जाएगी.

सीएम ने कहा कि पालमपुर में 5 साल तक कोई भी टैक्स नहीं लिया जाएगा. पेंशनर्स और कर्मचारियों की कोई पेंशन और वेतन नहीं रोका जाएगा. ऐसे में उनको नाराज होने की जरूरत नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट.

नगर निगम पर होगी भाजपा की जीत

मुख्यमंत्री ने कहा की हमारा फोकस सिर्फ नगर निगम के चुनाव पर है. पालमपुर और धर्मशाला दोनों ही नगर निगम पर्यटन के लिए परिपूर्ण हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम का गठन 2011की जनगणना के हिसाब से किया गया था और अब 2021 में गणना के बाद ये एरिया नगर निगम में आएगा. अगर कुछ लोग नगर निगम में नहीं आना चाहते हैं तो उनके लिए भी राहत दी जाएगी. उन पर कोई दबाव नहीं बनाया जाएगा की वो नगर निगम में शामिल हो. साथ ही नगर निगम पर भाजपा की जीत होगी.

सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधा

सीएम ने कहा कि चुनाव के दिनों में कांग्रेस काफी कुछ कह रही है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इतने साल सरकार में रहने के बाद जो लोग कॉरपोरेशन बनाने के लिए हिम्मत नहीं कर पाए, वो लोग पालमपुर को जिला बनाने की बात कर रहे हैं.

पालमपुर पर्यटन की दृष्टि से बहुत खूबसूरत जगह है. ये कॉरपोरेशन टूरिस्ट को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगी. उन्होंने सभी लोगों से सहयोग की अपील की है.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा के पूर्व एमएलए से जुड़े मामले में हिमाचल HC ने मांगा रिकॉर्ड

पालमपुरः नगर निगम चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए सीएम जयराम ठाकुर ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया है. बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर चुनाव प्रचार के लिए पालमपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुआ कहा कि यहां की जनता चाहती थी कि पालमपुर को नगर निगम बनाया जाए. जो भी ग्रामीण क्षेत्र नगर निगम के दायरे में आए हैं, उनको राहत दी जाएगी.

सीएम ने कहा कि पालमपुर में 5 साल तक कोई भी टैक्स नहीं लिया जाएगा. पेंशनर्स और कर्मचारियों की कोई पेंशन और वेतन नहीं रोका जाएगा. ऐसे में उनको नाराज होने की जरूरत नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट.

नगर निगम पर होगी भाजपा की जीत

मुख्यमंत्री ने कहा की हमारा फोकस सिर्फ नगर निगम के चुनाव पर है. पालमपुर और धर्मशाला दोनों ही नगर निगम पर्यटन के लिए परिपूर्ण हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम का गठन 2011की जनगणना के हिसाब से किया गया था और अब 2021 में गणना के बाद ये एरिया नगर निगम में आएगा. अगर कुछ लोग नगर निगम में नहीं आना चाहते हैं तो उनके लिए भी राहत दी जाएगी. उन पर कोई दबाव नहीं बनाया जाएगा की वो नगर निगम में शामिल हो. साथ ही नगर निगम पर भाजपा की जीत होगी.

सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधा

सीएम ने कहा कि चुनाव के दिनों में कांग्रेस काफी कुछ कह रही है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इतने साल सरकार में रहने के बाद जो लोग कॉरपोरेशन बनाने के लिए हिम्मत नहीं कर पाए, वो लोग पालमपुर को जिला बनाने की बात कर रहे हैं.

पालमपुर पर्यटन की दृष्टि से बहुत खूबसूरत जगह है. ये कॉरपोरेशन टूरिस्ट को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगी. उन्होंने सभी लोगों से सहयोग की अपील की है.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा के पूर्व एमएलए से जुड़े मामले में हिमाचल HC ने मांगा रिकॉर्ड

Last Updated : Mar 31, 2021, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.