धर्मशाला/कांगड़ा: मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में वीडियो बनाकर लीक करने के मामले पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने हिमाचल पुलिस से सहयोग मांगा (CM Jairam on CU Viral Video Case) उनका सहयोग किया गया. यह बात उन्होंने रविवार को अपने धर्मशाला के दौरे के दौरान कही.
विपक्ष जान ले किस आधार पर दी नौकरियां: इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अमन सेठी बाहरी राज्यों के लोगों को प्रदेश में नौकरियां देने और प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा करने के बयान का पलटवार किया (CM Jairam Statement on Aman Sethi) है. उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष पहले इस बात को जान ले कि किस आधार पर नौकरियां दी गई है.
प्रदेश में काले झंडे दिखाने का रिवाज बदलना होगा: वहीं, मुख्यमंत्री ने स्मृति ईरानी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दिखाए गए काले झंडों को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में काले झंडे दिखाने का रिवाज बदलना होगा, क्योंकि काले झंडे दिखाने से कुछ नहीं होगा विपक्ष इस तरह का काम न ( CM Jairam on Congress) करे.
हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देना हमारे लिए अहम: मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मशाला में राज्य पर्यटन मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का आगाज हो गया है. जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया गया है. सम्मेलन में पर्यटन को आगे बढ़ाने को लेकर मंथन किया जाएगा और चर्चा भी की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा की हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देना हमारे लिए अहम है.
कई योजना बना रही प्रदेश सरकार: मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में हिमाचल सरकार ने विभिन्न प्रकार नए कार्यक्रम शुरू किए हैं. जिसके तहत नई डेस्टिनेशन डेवलप कर रहे हैं, हालांकि अभी इस योजना में कुछ समय लगेगा, लेकिन इसे जल्द ही शुरू कर दिया (National Conference of State Tourism Ministers) जाएगा. उन्होंने कहा कि जो भी पर्यटक हिमाचल में घूमने के लिए आता है वह ज्यादा समय के लिए यहीं ठहरे और यहां के वातावरण व प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठा सकें इसके लिए भी सरकार द्वारा योजनाएं बनाई जा रही हैं.
20 सितंबर से तक चलेगा सम्मेलन: बता दें कि पर्यटन मंत्रियों के तीन दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत रविवार 18 सितंबर से (Tourism Ministers Meeting) हो गई है. पहले दिन केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इसके बाद शाम को केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी राकेश कुमार वर्मा इस कार्यक्रम की जानकारी दी. सदगुरू जग्गी वासुदेव, आंनद महिंद्रा और कपिल देव ने भी इस नेशनल कॉन्फ्रेंस को संबोधित (Tourism Ministers Conference in dharamshala) किया. शाम को विभिन्न हिमाचली सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया.
ये भी पढ़ें: आज मंडी दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम ठाकुर, कोटली में प्रगतिशील हिमाचल समारोह की करेंगे अध्यक्षता