ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण के विरुद्ध निर्धारित मापदंडों का सभी करें पालन : CM जयराम - Himachal Latest News

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना के विरुद्ध संकल्प को दोहराते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ढील न बरतें. सीएम ने कहा कि इस घातक संक्रमण के विरुद्ध एकजुट होकर सभी निर्धारित मापदंडो का पालन करें. उन्होंने कहा कि राज्य ने कोरोना टीकाकरण की पहली डोज में देश में प्रथम स्थान हासिल किया है और प्रदेश दूसरी डोज में भी इस स्थान को कायम रखेगा.

हिमाचल प्रदेश
CM जयराम
author img

By

Published : Nov 5, 2021, 7:31 PM IST

कांगड़ा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला कांगड़ा के टण्डन क्लब में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित टीकाकरण केन्द्र का दौरा कर कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया. बता दें कि यह टीकाकरण केन्द्र जिला में टीकाकरण अभियान आरम्भ होने के समय से ही कार्य कर रहा है. इस केंद्र ने 37 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण कर जिला कांगड़ा में वैक्सीन की अधिकतम खुराक देने की उपलब्धि हासिल की है.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला कांगड़ा में अब तक 19.39 लाख खुराकें लगाई गई हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में ढील न बरतें और इस घातक संक्रमण के विरुद्ध एकजुट होकर सभी निर्धारित मापदंडो का पालन करें. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को सामाजिक दूरी अपनाने और सार्वजनिक स्थलों में भीड़-भाड़ से बचने जैसे साधारण नियमों का पालन करना चाहिए और बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग करना और स्वच्छता को विशेष प्राथमिकता देनी चाहिए.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नवम्बर माह के अन्त तक प्रदेश में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य ने कोरोना टीकाकरण की पहली डोज में देश में प्रथम स्थान हासिल किया है और प्रदेश दूसरी डोज में भी इस स्थान को कायम रखेगा. उन्होंने कहा कि बड़ा भंगाल और मलाणा जैसे कठिन भौगोलिक क्षेत्रों के निवासियों ने हवाई मार्ग द्वारा पहुंचाई गई खुराक और अपने देवी-दवताओं की अनुमति से वैक्सीनेशन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना के इस कठिन दौर में भी राज्य के विकास और कल्याण के कार्यों में किसी प्रकार की बाधा नहीं आई है.

ये भी पढ़ें : आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़े रखना प्रधानमंत्री की सोच : CM जयराम

कांगड़ा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला कांगड़ा के टण्डन क्लब में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित टीकाकरण केन्द्र का दौरा कर कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया. बता दें कि यह टीकाकरण केन्द्र जिला में टीकाकरण अभियान आरम्भ होने के समय से ही कार्य कर रहा है. इस केंद्र ने 37 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण कर जिला कांगड़ा में वैक्सीन की अधिकतम खुराक देने की उपलब्धि हासिल की है.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला कांगड़ा में अब तक 19.39 लाख खुराकें लगाई गई हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में ढील न बरतें और इस घातक संक्रमण के विरुद्ध एकजुट होकर सभी निर्धारित मापदंडो का पालन करें. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को सामाजिक दूरी अपनाने और सार्वजनिक स्थलों में भीड़-भाड़ से बचने जैसे साधारण नियमों का पालन करना चाहिए और बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग करना और स्वच्छता को विशेष प्राथमिकता देनी चाहिए.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नवम्बर माह के अन्त तक प्रदेश में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य ने कोरोना टीकाकरण की पहली डोज में देश में प्रथम स्थान हासिल किया है और प्रदेश दूसरी डोज में भी इस स्थान को कायम रखेगा. उन्होंने कहा कि बड़ा भंगाल और मलाणा जैसे कठिन भौगोलिक क्षेत्रों के निवासियों ने हवाई मार्ग द्वारा पहुंचाई गई खुराक और अपने देवी-दवताओं की अनुमति से वैक्सीनेशन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना के इस कठिन दौर में भी राज्य के विकास और कल्याण के कार्यों में किसी प्रकार की बाधा नहीं आई है.

ये भी पढ़ें : आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़े रखना प्रधानमंत्री की सोच : CM जयराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.