धर्मशाला/चंबा: धर्मशाला में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश लोगों का जन जीवस अस्त व्यस्त हो गया है. शुक्रवार को हुई बारिश के बाद दोपहर में ही आसमान में अंधेरा छा गया. वहीं, चंबा के पहाड़ी इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी ने ठंड का मौसम वापस ला दिया है. मौसम विभाग ने 20 मई तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.
धर्मशाला में लागतार हो रही बरसात ने जहां मौसम का खेल बिगाड़ दिया तो पहले इस बार हुई फसल को भी नुकसान पहुंचाया है. लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से बढ़ती गर्मी से भी राहत मिली है. शुक्रवार को दोपहर होते ही धर्मशाला शहर बादलों की बीच घिर गया और करीब 4 बजे बादलों की वजह से अंधेरा छा गया. सड़क पर चल रहे वाहन लाइट्स जलाकर गुजरते हुए दिखाई दिए.
चंबा में दो से तीन इंच बर्फबारी
वहीं. चंबा में भी मौसम ने करवट बदली है. पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. पहाड़ी इलाकों में करीब दो से तीन इंच तक हिमपात हुआ है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से मानों सर्दी ने वापसी कर ली हो. फिलहाल पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है.
मौसम विभाग ने जारी की है चेतावनी
मौसम विभाग ने 20 मई तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है. विभाग ने इस संबंध में यलो वार्निंग जारी कर लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है. 19 मई को होने वाले मतदान के दिन किन्नौर व लाहुल स्पीति में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है.