ETV Bharat / city

Vigilance action in Kangra: शिक्षण संस्थानों के निरीक्षण के नाम पर लाखों वसूलने वाले 4 गिरफ्तार, दो जगह विजिलेंस की छापेमारी - क्षत्रिय कॉलेज इन्दौरा में छापेमारी

कांगड़ा जिले में शिक्षण संस्थानों के निरीक्षण के नाम पर (educational institutions in Kangra) लाखों रुपये वसूलने का मामला सामने आया है. विजिलेंस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो जगहों पर छापा मारा और 13 लाख 48 हजार रुपये की राशि बरामद कर भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Vigilance action in Kangra
कांगड़ा में शिक्षण संस्थानों से वसूली
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 3:55 PM IST

Updated : Jan 15, 2022, 8:05 PM IST

कांगड़ा: जिले में चार निजी महाविद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे दो तथाकथित अधिकारियों से गगल के एक निजी होटल में 11 लाख 48 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. पकड़े गए दोनों लोगों (Recovery from educational institutions in Kangra) में एक पुरुष और दूसरी महिला है. दोनों ही उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. विजिलेंस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इन दोनों लोगों को गिरफ्तार किया है. विजिलेंस टीम ने दोनों से पूछताछ की कर रही है.


जानकारी के मुताबिक ये दोनों जिला कांगड़ा के चार निजी कॉलेज जिसमें सरन कॉलेज आफ एजुकेशन घुरकड़ी कांगड़ा, ज्ञान ज्योति कॉलेज, द्रोणाचार्य कॉलेज रैत व केएलवी कॉलेज पालमपुर के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. इन दोनों ने शुक्रवार को निरीक्षण कार्य पूरा कर लिया था. शनिवार सुबह 11:30 बजे उनकी गगल स्थित कांगड़ा हवाई अड्डा से दिल्ली के लिए फ्लाइट थी. इसके चलते उन्होंने शुक्रवार को मांझी पुल गगल के पास एक निजी होटल में कमरा नंबर 208 बुक करवाया था और यहीं रह रहे थे.

विजिलेंस टीम को (himachal vigilance department) गुप्त सूचना मिली थी कि यह लोग निरीक्षण के नाम पर शैक्षणिक संस्थानों से पैसे ऐंठ रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर विजिलेंस की आठ सदस्यीय टीम शनिवार सुबह ही उनके कमरे में पहुंच गई. टीम को देखकर दोनों हक्के बक्के रह गए. जैसे ही टीम ने (Vigilance action in Kangra) जांच शुरू की तो दोनों के पास नोटों के दो पैकेट बरामद हुए. जिनमें 11 लाख 48 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है.


विजिलेंस टीम के सदस्य एएसआई भाग सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी संजीव कुमार नामक निवासी अलीगढ़ और काव्या दुबे निवासी झांसी उत्तर प्रदेश को हिरासत में लिया गया है. दोनों के पास इतनी अधिक संख्या में पैसा बरामद हुआ है. अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि इन लोगों ने चार में से किस-किस कॉलेज से पैसा लिया है (Recovery from educational institutions in Kangra) और कितना लिया है. उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है.

वहीं, विजिलेंस की दूसरी टीम ने क्षत्रिय कॉलेज आफ एजुकेशन इन्दौरा में छापेमारी की. जिसमें एनसीटीई के दो प्रतिनिधि मौजूद थे उन्हें रंगे हाथ रिश्वत के 2 लाख रूपये लेते हुए पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि (Raid in Kshatriya College Indora) एनसीटीई टीम के चारों आरोपियों संजीव कुमार अलीगढ़ यूपी, महिला काव्या दुबे झांसी यूपी, डॉ. सीमा शर्मा निवासी भवानी नगर मेरठ यूपी तथा डॉ. महेश प्रसाद जैन निवासी शिवाजीनगर भोपाल मध्यप्रदेश के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के अन्तगर्त मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार की लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने किस-किस शिक्षण संस्थान से रिश्वत के रुप में यह धनराशि ली यह पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया आरोपियों से कड़ी पूछताछ जारी है और उन्हे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : UNA Police Caught Chitta: नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने युवक से बरामद किया 12 ग्राम चिट्टा

कांगड़ा: जिले में चार निजी महाविद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे दो तथाकथित अधिकारियों से गगल के एक निजी होटल में 11 लाख 48 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. पकड़े गए दोनों लोगों (Recovery from educational institutions in Kangra) में एक पुरुष और दूसरी महिला है. दोनों ही उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. विजिलेंस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इन दोनों लोगों को गिरफ्तार किया है. विजिलेंस टीम ने दोनों से पूछताछ की कर रही है.


जानकारी के मुताबिक ये दोनों जिला कांगड़ा के चार निजी कॉलेज जिसमें सरन कॉलेज आफ एजुकेशन घुरकड़ी कांगड़ा, ज्ञान ज्योति कॉलेज, द्रोणाचार्य कॉलेज रैत व केएलवी कॉलेज पालमपुर के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. इन दोनों ने शुक्रवार को निरीक्षण कार्य पूरा कर लिया था. शनिवार सुबह 11:30 बजे उनकी गगल स्थित कांगड़ा हवाई अड्डा से दिल्ली के लिए फ्लाइट थी. इसके चलते उन्होंने शुक्रवार को मांझी पुल गगल के पास एक निजी होटल में कमरा नंबर 208 बुक करवाया था और यहीं रह रहे थे.

विजिलेंस टीम को (himachal vigilance department) गुप्त सूचना मिली थी कि यह लोग निरीक्षण के नाम पर शैक्षणिक संस्थानों से पैसे ऐंठ रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर विजिलेंस की आठ सदस्यीय टीम शनिवार सुबह ही उनके कमरे में पहुंच गई. टीम को देखकर दोनों हक्के बक्के रह गए. जैसे ही टीम ने (Vigilance action in Kangra) जांच शुरू की तो दोनों के पास नोटों के दो पैकेट बरामद हुए. जिनमें 11 लाख 48 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है.


विजिलेंस टीम के सदस्य एएसआई भाग सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी संजीव कुमार नामक निवासी अलीगढ़ और काव्या दुबे निवासी झांसी उत्तर प्रदेश को हिरासत में लिया गया है. दोनों के पास इतनी अधिक संख्या में पैसा बरामद हुआ है. अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि इन लोगों ने चार में से किस-किस कॉलेज से पैसा लिया है (Recovery from educational institutions in Kangra) और कितना लिया है. उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है.

वहीं, विजिलेंस की दूसरी टीम ने क्षत्रिय कॉलेज आफ एजुकेशन इन्दौरा में छापेमारी की. जिसमें एनसीटीई के दो प्रतिनिधि मौजूद थे उन्हें रंगे हाथ रिश्वत के 2 लाख रूपये लेते हुए पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि (Raid in Kshatriya College Indora) एनसीटीई टीम के चारों आरोपियों संजीव कुमार अलीगढ़ यूपी, महिला काव्या दुबे झांसी यूपी, डॉ. सीमा शर्मा निवासी भवानी नगर मेरठ यूपी तथा डॉ. महेश प्रसाद जैन निवासी शिवाजीनगर भोपाल मध्यप्रदेश के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के अन्तगर्त मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार की लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने किस-किस शिक्षण संस्थान से रिश्वत के रुप में यह धनराशि ली यह पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया आरोपियों से कड़ी पूछताछ जारी है और उन्हे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : UNA Police Caught Chitta: नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने युवक से बरामद किया 12 ग्राम चिट्टा

Last Updated : Jan 15, 2022, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.