धर्मशाला: कांगड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्र इंदौरा में एक युवक से मारपीट (Youth Beaten by BJP Supporters) करने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक का आरोप है कि अपने ही विधायक से सवाल पूछने पर भाजपा समर्थकों द्वारा उसे पीटा गया है. आरोप है कि बीजेपी समर्थकों ने युवक को पीटा है. जिसका सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हो रहा है. पीड़ित युवक का नाम दुर्गेश कटोच है. दरअसल (BJP supporters beat up youth in Kangra) शुक्रवार को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक रीता धीमान मकरोली पंचायत के दौरे पर आई थीं. इस दौरान उनके साथ गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर भी मौजूद थे.
पंचायत में विधायक से मिलने और उनके समक्ष अपनी समस्याओं को रखने के लिए लोग पहुंचे थे. इसी बीच मतोली गांव का दुर्गेश कटोच भी पंचायत पहुंचा और उन्होंने विधायक रीता धीमान के समक्ष अपनी बात रखी. दुर्गेश कटोच के अनुसार उन्होंने विधायक को बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का पात्र लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. खास लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को नजरअंदाज किया जा रहा है, और जब पंचायत प्रधानों को पूछा जाता है तो वह कहते हैं कि, यह सब विधायक के कहने पर किया जा रहा है.
दुर्गेश कटोच का कहना है कि यह बात उसने प्रधान के सामने ही विधायक से पूछी. जिसके जवाब में विधायक रीता धीमान ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ भी पंचायत प्रधान को नहीं कहा है और उनका इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं है. इसके अलावा जब अन्य मामलों पर भी विधायक से पूछना चाहा तो उन्होंने जवाब देना उचित नहीं समझा और वह जानें लगीं. दुर्गेश कटोच ने बताया कि इसी बीच गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने हैरान कर देने वाली बात कही. राजेश ठाकुर द्वारा उनसे कहा गया कि जब तुम्हारी सरकार आएगी तो तब अपने काम करवा लेना. जिसके बाद दुर्गेश कटोच ने ये सवाल किया कि क्या ये सरकार मेरी नहीं है? भारत एक लोकतांत्रिक देश है बावजूद इसके भाजपा समर्थकों द्वारा इस तरह की बात करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि सरकार सभी की होती है.
वहीं, इस पूरे प्रकरण के बाद जब विधायक वहां से चली गई तो पंचायत भवन के बाहर गांव के ठेकेदार बिट्टू और पूर्व उप प्रधान भविन्द्र सिंह ने उससे मारपीट की. दोनों ने विधायक के जाने के बाद युवक के साथ हाथापाई की. युवक ने बताया मारपीट को लेकर वह पुलिस थाने में भी गए हैं. लेकिन वहां पर (BJP supporters beat up youth in Kangra) शिकायत लिखित में तो दी गई है, लेकिन इसकी रिसीविंग उन्हें नहीं दी गई. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें युवक के साथ एक शख्स हाथापाई करता हुआ भी दिख रहा है. साथ ही एक अन्य वीडियो में युवक विधायक से सवाल भी कर रहा है. दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: सूरत नेगी पर सूर्या बोरस का आरोप, कहा: कांग्रेस के कामों का श्रेय ले रहे भाजपा नेता