ETV Bharat / city

धर्मशाला में भाजयुमो के राष्ट्रीय अभ्यास वर्ग का शुभारंभ, जेपी नड्डा ने आगामी चुनाव को लेकर दिए ये टिप्स

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने धर्मशाला में भाजयुमो के राष्ट्रीय अभ्यास वर्ग का शुभारंभ ( JP Nadda inaugurated BJYM national program in Dharamshala) किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने भाजयुमो नेताओं को पार्टी को ओर मजबूत करने, केंद सरकार की योजनाओं व चुनावो में अपनी मजबूत भूमिका के लिये टिप्स भी दिए. कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने कहा कि कांग्रेस का राजस्थान में चिंतन शिविर नहीं, यह चिंता शिविर चल रहा है.

JP Nadda in BJYM seminar dharamshala
भाजयुमो के राष्ट्रीय अभ्यास वर्ग में जेपी नड्डा
author img

By

Published : May 13, 2022, 5:08 PM IST

धर्मशाला: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National president JP Nadda in dharamshala) ने शुक्रवार को धर्मशाला में भाजयुमो के राष्ट्रीय अभ्यास वर्ग का शुभारंभ ( JP Nadda inaugurated BJYM national program in Dharamshala) किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने भाजयुमो नेताओं को पार्टी को ओर मजबूत करने, केंद सरकार की योजनाओं व चुनावो में अपनी मजबूत भूमिका के लिये टिप्स भी दिए. अभ्यास वर्ग के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के सभी मोर्चे पर यूनिट अपने आप को अपडेट करने के लिए हर साल इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते हैं, ताकि वह अपने कैडर को बढ़ा सकें.

तरुण चुघ ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा राजस्थान में चिंतन शिविर (Tarun Chugh attacks on congress) का आयोजन किया था. वहीं, चिंतन शिविर नाइट क्लब की तरह आयोजित किया गया है. कांग्रेस का राजस्थान में चिंतन शिविर नहीं, यह चिंता शिविर चल रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी भी एक शादी समारोह में पहुंचे थे, उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

भाजयुमो के राष्ट्रीय अभ्यास वर्ग में जेपी नड्डा. (वीडियो)

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की संस्कृति ही अलग है. कांग्रेस पार्टी का पंजे का कल्चर है. कांग्रेस की ओर से 100 भेजा जाता था, लेकिन वे कांग्रेसियों के जेब में चले जाते थे. उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 तक कांग्रेस ने सरकारी खजाने को लूटा और आज उसी खजाने से कांग्रेसी पार्टियां मौज मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

इससे पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए जेपी नड्डा कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंचे. राष्ट्रीय भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी उनके साथ थे. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनका स्वागत किया. नड्डा ने खुली जीप में रोड शो भी किया, जहां उनके आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता ने उनका स्वागत किया.

इसके बाद जेपी नड्डा धर्मशाला के लिए रवाना हो गए जब उन्होंने भाजयुमो के राष्ट्रीय स्तर के अभ्यास वर्ग का शुभारंभ किया. यहां पर भारत के सभी प्रदेशों से आए भाज्युमो के अध्यक्ष, महासचिव व महामंत्रियों ने उनका अभिनंदन किया. भाजयुमो का ये अभ्यास वर्ग 13 से 15 मई तक चलेगा. इस दौरान भाजयुमो के राष्ट्रीय पदाधिकारी हिमाचली संस्कृति से रूबरू होंगे और उन्हें पहाड़ी नाटी, नुआला सहित अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को भी देखने का अवसर मिलेगा.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में नड्डा का जोरदार स्वागत, BJYM के राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ

धर्मशाला: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National president JP Nadda in dharamshala) ने शुक्रवार को धर्मशाला में भाजयुमो के राष्ट्रीय अभ्यास वर्ग का शुभारंभ ( JP Nadda inaugurated BJYM national program in Dharamshala) किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने भाजयुमो नेताओं को पार्टी को ओर मजबूत करने, केंद सरकार की योजनाओं व चुनावो में अपनी मजबूत भूमिका के लिये टिप्स भी दिए. अभ्यास वर्ग के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के सभी मोर्चे पर यूनिट अपने आप को अपडेट करने के लिए हर साल इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते हैं, ताकि वह अपने कैडर को बढ़ा सकें.

तरुण चुघ ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा राजस्थान में चिंतन शिविर (Tarun Chugh attacks on congress) का आयोजन किया था. वहीं, चिंतन शिविर नाइट क्लब की तरह आयोजित किया गया है. कांग्रेस का राजस्थान में चिंतन शिविर नहीं, यह चिंता शिविर चल रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी भी एक शादी समारोह में पहुंचे थे, उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

भाजयुमो के राष्ट्रीय अभ्यास वर्ग में जेपी नड्डा. (वीडियो)

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की संस्कृति ही अलग है. कांग्रेस पार्टी का पंजे का कल्चर है. कांग्रेस की ओर से 100 भेजा जाता था, लेकिन वे कांग्रेसियों के जेब में चले जाते थे. उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 तक कांग्रेस ने सरकारी खजाने को लूटा और आज उसी खजाने से कांग्रेसी पार्टियां मौज मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

इससे पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए जेपी नड्डा कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंचे. राष्ट्रीय भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी उनके साथ थे. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनका स्वागत किया. नड्डा ने खुली जीप में रोड शो भी किया, जहां उनके आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता ने उनका स्वागत किया.

इसके बाद जेपी नड्डा धर्मशाला के लिए रवाना हो गए जब उन्होंने भाजयुमो के राष्ट्रीय स्तर के अभ्यास वर्ग का शुभारंभ किया. यहां पर भारत के सभी प्रदेशों से आए भाज्युमो के अध्यक्ष, महासचिव व महामंत्रियों ने उनका अभिनंदन किया. भाजयुमो का ये अभ्यास वर्ग 13 से 15 मई तक चलेगा. इस दौरान भाजयुमो के राष्ट्रीय पदाधिकारी हिमाचली संस्कृति से रूबरू होंगे और उन्हें पहाड़ी नाटी, नुआला सहित अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को भी देखने का अवसर मिलेगा.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में नड्डा का जोरदार स्वागत, BJYM के राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.