कांगड़ा/नूरपुर: 2022 में होने वाले विधानसभा (Himachal assembly elections 2022) चुनावों को देखते हुए नूरपुर में भाजपा महामंत्री रणबीर सिंह निक्का सक्रिय हो गए हैं. कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद रणबीर सिंह ने युवाओं को अपने साथ जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया है. अपनी राजनीतिक बिसात बिछाने (New year celebrated in Nurpur) के लिए शनिवार को निक्का ने कार्यकर्ताओं सहित नूरपुर शहर का दौरा किया और इस दौरान लोगों को नववर्ष की बधाई देने के साथ उन्हें मिठाई भी बांटी.
इस दौरान उन्होंने कहा की चुनावों में नूरपुर (Nurpur BJP General Secretary Ranbir Nikka) की जनता ही टिकट देती है और नूरपुर की जनता ही एक नेता को जिताती है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी नूरपूर के लोगों ने बिना टिकट के प्रत्याशियों को जिताया है. नूरपुर के हर वार्ड में समस्याओं का अंबार है, लेकिन किसी भी राजनेता ने आज तक इनकी समस्याओं को नहीं सुना.
उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के बाद कई छोटे (Ranbir Nikka visited Nurpur city) दुकानदारों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि अब नूरपुर की जनता ने बदलाव का मन बनाया है और जल्द ही जनता इसका उदाहरण उन लोगों को देगी, जिन लोगों ने नूरपुर के नाम पर केवल अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम किया है.
ये भी पढ़ें: Shimla Bomb Threat: शिमला में हालत सामान्य, रिज पर मस्ती करते दिखे पर्यटक