कांगडाः युवा धावकों के लिए धर्मशाला में 21 दिसंबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं. कि धर्मशाला के सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक में 21 दिसंबर को लंबी व मध्यम दूरी की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजित की जा रही है.
इस प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा के 13 से 15 वर्ष और 16 से 19 वर्ष की आयु के लड़के एवं लड़कियां भाग ले सकते हैं. वहीं, प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 6000 रुपये, द्वितीय को 5000 रुपये और तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 4000 रुपये पुरस्कार राशि दी जाएगी.
इसके अलावा 13 से 15 वर्ष आयु वर्ग के लड़के व लड़कियों के लिए 3000 मीटर, तथा 16 से 19 वर्ष आयु वर्ग के लड़के व लड़कियों के लिए 5000 मीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि 16 से 19 वर्ष आयु वर्ग में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का जन्म 1 अप्रैल 2001 से 31 मार्च, 2004 के मध्य होना चाहिए.
वहीं, खेल विभाग के हॉकी कोच एनपी गुलेरिया ने बताया कि 21 दिसंबर को सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक में जिला स्तरीय दौड़ स्पर्धा का आयोजन करवाया जा रहा है. जिसमें 13 से 15 और 16 से 19 आयु वर्ग के युवा धावक भाग ले सकते हैं. जिला स्तरीय स्पर्धा में पहले तीन स्थान हासिल करने वालों का चयन राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए किया जाएगा, जो कि आगामी माह चंबा में आयोजित की जाएगी.