धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड-सीईटी 2020 की परीक्षा के लिए 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन मागें हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 17 से 32 साल के बीच होनी चाहिए.
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 12 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रदेश भर में स्थापित परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा.
इतनी है आवेदन फीस
शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि अनारक्षित वर्ग (जनरल एंड इटस सब-कैटागिरीज) के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये और आरक्षित वर्ग (एससी/एसटी/ओबीसी/पीएचएच) के लिए 400 रुपये निर्धारित किया गया है. अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट या बोर्ड कार्यालय के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं.
16 जून से टेट परीक्षा के लिए कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 8 विषयों में टेट परीक्षा का शेडयूल भी जारी किया गया है. हिमाचल में टेट परीक्षा के लिए 16 जून से ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकते हैं. आवेदन और फीस भुगतान की अंतिम तिथि 7 जुलाई रखी गई है. इसके बाद 7 से 9 जुलाई तक दोपहर 11 बजकर 59 बजे तक ऑनलाइन करेक्शन की जा सकेगी. निर्धारित तिथि के बाद करेक्शन नहीं की जा सकेगी. टेट की परीक्षा 26 जुलाई से 9 अगस्त तक आयोजित की जाएगी.
ये भी पढे़ं- शिक्षा बोर्ड ने जारी किया आठ विषयों का TET परीक्षा शेडयूल, 16 जून से जमा करवाएं फॉर्म
ये भी पढे़ं- 2 टैक्सियों में सवार होकर दिल्ली से 7 लोग पहुंचे मंडी, 1 निकला कोरोना पॉजिटिव