धर्मशाला: जिला कांगड़ा में पुलिस भर्ती की परीक्षा 8 सितंबर को पालमपुर के विभिन्न 13 सेंटर्स में होने वाली है, जिसके लिए सीरियल नंबर नहीं, बल्कि अभ्यर्थियों का एप्लीकेशन नंबर ही उनका रोल नंबर होगा. ये जानकारी एसपी विमुक्त रंजन ने दी.
एसपी विमुक्त रंजन ने बताया कि परीक्षा के लिए सीटिंग प्लान फाइनल स्टेज पर है, जिसके फाइनल होने पर प्रदेश पुलिस और कांगड़ा पुलिस के वेब पेज पर इसे अपलोड कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन नंबर और सीरियल नंबर उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से भेजा जा रहा है. इसके अलावा बताया कि किसी अभ्यर्थी को अपने सेंटर के बारे में किसी तरह की शंका होगी तो पुलिस थाना या चौकी में एक बुकलेट उपलब्ध होगी, जिससे अभ्यर्थी वहां से अपने सेंटर के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
एसपी विमुक्त रंजन ने बताया कि सीरियल नंबर और अभ्यर्थी का एप्लीकेशन आईडी दोनों अलग-अलग चीजें हैं. अभ्यर्थी का एप्लीकेशन आईडी ही उसका रोल नंबर होगा और अभ्यर्थी को मार्कशीट में अपना एप्लीकेशन आईडी रोल नंबर के रुप में लिखना होगा.