पालमपुरः किसानों को कृषि सम्बन्धी सूचना और नई तकनीक से जागरूक कराने के लिए कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर जल्द ही समुदायिक रेडियो स्टेशन शुरू करेगा. चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एच.के.चौधरी ने बताया कि यह रेडियो स्टेशन जिला मण्डी के सुन्दरनगर में स्थापित किया जाएगा.
गौर रहे कि डॉ. एच. के. चैधरी ने मंगलवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से राजभवन में भेंट की. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय की ओर से की जा रही विभिन्न गतिविधियों और नवीन प्रयासों से अवगत करवाया.
प्रगतिशील किसानों के बारे में पुस्तिका प्रकाशित
कुलपति ने राज्यपाल को बताया कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान विश्वविद्यालय ने राज्य के प्रगतिशील किसानों के बारे में एक पुस्तिका प्रकाशित की है, जिन्होंने प्रदेश, राष्ट्र और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर कृषि क्षेत्र में बेहतर काम किए हैं. पुस्तिका का नाम एग्रीकल्चर एम्बेसडर है. यह पुस्तिका अन्य किसानों को प्रशिक्षण और कृषि क्षेत्र में नई तकनीकें अपनाने के लिए प्रेरित करेगी.
किसान गैलरी स्थापित
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में पहली बार किसान गैलरी स्थापित की गई है और जल्द ही सूचना प्रौद्यौगिकी विभाग के सहायोग से विश्वविद्यालय में ई-ऑफिस की स्थापना भी की जायेगी. इसके अलावा विश्वविद्यालय की एक नई वेबसाइट भी बनाई गई है.
8 फरवरी से प्रवेश शुरू
उन्होंने कहा कि एक फरवरी से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं और प्रवेश के इच्छुक सभी स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए 8 फरवरी से प्रवेश शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति में स्नो ट्राउट संबंधी नई परियोजना पर काम चल रहा है, ताकि मछली का उत्पादन बढ़ाया जा सके. इसके अलावा पालमपुर में गद्दी भेड़ों के लिए एक प्रयोगशाला स्थापित की जा रही है.
राज्यपाल ने की सराहना
राज्यपाल ने कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय का कृषि क्षेत्र में अनुसंधान और विस्तार में महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने नई तकनीकों और कृषि क्षेत्र के उन्नयन पर बल देते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार भविष्य की रणनीति पर काम किया जाए.
ये भी पढ़ेंः- मनाली में कबाड़ के खोखे में लगी आग, 1 व्यक्ति झुलसा