धर्मशाला: चीन में कोरोना वायरस से हालात बेकाबू हैं, तो वहीं जिला कांगड़ा में भी कोरोना वारयस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. एहतियात के तौर पर जिला के जोनल अस्पताल धर्मशाला, टांडा अस्पताल और पालमपुर अस्पताल में 'कफ कॉर्नर्स' स्थापित किए गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार अभी तक पूरे देश में कोरोना वारयस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा एहतियात के तौर पर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. यही नहीं सरकार ने भी स्वास्थ्य विभाग को इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है. जिसके अनुरूप विभाग द्वारा स्टाफ को कोरोना वायरस के संबंध में अपडेट किया जा रहा है.
सीएमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि कोरोना वायरस की शुरूआत पिछले साल दिसंबर में हुई थी, जिसके बाद इस वायरस के मामले चीन में सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक भारत में कोरोना वायरस का कोई भी केस नहीं आया है. साथ ही बताया कि कफ कॉर्नर्स स्थापित करने का उद्देश्य वारयस की चपेट आने वाले लोगों का तुरंत उपचार करना है.
सीएमओ गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा डब्ल्यूएचओ इंडोस गाइडलाइन और एडवाइजरी हमें निरंतर प्राप्त हो रही है, जिससे सारे स्टाफ को उससे अपडेट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ये एक वायरल इन्फेक्शन है.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव माता चिन्तपूर्णी में हुए नतमस्तक, सफाई व्यवस्था पर हुए गंभीर