पालमपुरः आम आदमी पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक राम प्रकाश शर्मा ने पालमपुर में प्रैसवर्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिमाचल में संसाधन बहुत है लेकिन जो भी सरकार प्रदेश में आई मूलभूत सुविधाएं नही दे पाई है. कई शहरों में पानी की कमी से लोग परेशान है.
राम प्रकाश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बिजली के उत्पादन सबसे अधिक होता है फिर भी लोगों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ता है. यहां बन रहा सीमेंट यहीं के लोगों को मंहगे दामों पर दिया जा रहा है. प्रदेश देवभूमि है, यहां पर पर्यटन की अपार सम्भावनाए है जोकि बेरोजगारी की समस्या से निजात दिला सकती है, लेकिन प्रदेश की अब तक की सरकारों ने इन समस्याओं को हल करने के लिए कोई भी ध्यान नही दिया है.
आप के केंद्रीय पर्यवेक्षक ने कहा कि सरकार नेताओं की सुविधाओं को लेकर एकमत हो जाती है लेकिन आम लोगों के लिए सुविधायों के लिए कोई उचित कदम योजना नहीं चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगे.
राम प्रकाश शर्मा ने कहा कि दिल्ली के लोगों की तरह अब हिमाचल में भी काम की राजनीति चलेगी. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 23 फरवरी से 23 मार्च तक आम आदमी पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य लिया गया है.
ये भी पढ़ें- अप्रैल में शुरू होगा जनगणना-2021 का पहला चरण, NPR को भी किया जाएगा अपडेट