धर्मशाला: दिल्ली से गग्गल आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रा कर रही 30 वर्षीय महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. एयर इंडिया के विमान में बैठी महिला यात्री ने आरोप लगाया कि उसके साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है.
महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत विमान के क्रू मेंबर्स से की इसके बाद गगल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई. महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी की पहचान मैक्लोड़गंज में रहने वाले 65 वर्षीय तिब्बती मूल के व्यक्ति के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: 'SP साहब बचाओ नहीं तो सचिवालय का बाबू लूट लेगा आबरू', महिला ने दर्ज करवाई FIR
आधार कार्ड से आरोपी की पहचान की गई. जांच अधिकारी राजेंद्र सिंह रंजीत सिंह ने बताया कि किनौर निवासी 30 वर्षीय महिला दिल्ली से गग्गल आ रही थी, उसने 65 वर्षीय तिब्बती बुजुर्ग पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पुलिस ने गग्गल थाने को सूचित किया. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.