ज्वालामुखीः कोरोना वायरस को रोकथाम के लिए लगाए गए कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान सरकारी आदेशों की अवहेलना करने, आवाजाही की जानकारी छुपाने पर ज्वालामुखी, खुंडिया व रक्कड़ पुलिस की ओर से मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने लोगों से कर्फ्यू के पालन करने के निर्देश जारी किए हैं.
ज्वालामुखी उपमंडल में लोग बिना परमिशन व परमिट के एंट्री कर रहे हैं. साथ ही यहां पहुंचने के बाद अपनी जानकारी भी प्रशासन से छुपा रहे हैं. इस मामले को लेकर पुलिस ने आईपीसी की धाराओं 188, 189, 269 व 270 के तहत मामलें दर्ज किए हैं.
डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज ने बताया कि बहुत से लोग यहां पहुंचने के बाद अपनी जानकारियां छुपा रहे हैं, जिन पर पुलिस प्रशासन की ओर से मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने बताया कि ज्वालामुखी उपमंडल में अभी तक लॉकडाउन के 26 दिनों में ज्वालामुखी पुलिस ने 30, रक्कड़ पुलिस में 4 व खुंडिया पुलिस ने 9 मामले दर्ज किए हैं. कुल मिलाकर ज्वालामुखी उपमंडल में 43 मामले दर्ज किए गए हैं.
डीएसपी तिलकराज ने सभी से अपील करते हुए कहा कि वे घरों से बाहर न निकलें और ठोस कारण होने पर ही घरों से बाहर निकलें. उन्होंने कहा कि जो भी लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- बारिश और तूफान से फसल को 50 फीसदी नुकसान, किसानों व बागवानों की उम्मीदों पर फिरा पानी