धर्मशालाः जिला कांगड़ा में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. इसमें सेना और अर्धसैनिक बल के जवानों समेत अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीज भी पाए जा रहे हैं. सोमवार को जिला कांगड़ा में कोरोना वायरस के 12 मामले सामने आए. इनमें छह सेना के जवान हैं. वहीं, पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से तीन परिवारों के चार लोग भी संक्रमित पाए गए हैं.
जबकि मथुरा और राधा स्वामी सतसंग व्यास से लौटे दो लोग भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. संपर्क में आए लोगों के अलावा सभी आठ लोग होम क्वारंटाइन किए गए थे. कोरोना पॉजिटिव मामलों में एक बैजनाथ के पपरौला का 30 वर्षीय जवान है, जोकि 21 जुलाई को लेह से आया था. पालमपुर के बड़ीखास गांव का 21 वर्षीय जवान बेंगलुरु से 19 जुलाई को आया था.
वहीं, बैजनाथ के थरेर गांव का 21 वर्षीय जवान की कोरोना पॉजिटिव आया है. युवक लेह से कांगड़ा आया था. साथ ही बैजनाथ के कूकेना गांव का 56 साल का अर्धसैनिक बल का जवान जो कि श्रीनगर से 18 जुलाई को आया था. इसके अलावा 21 जुलाई को लेह से लौटा होल्टा कैंट का एक 40 वर्षीय सेना का जवान भी कोरोना पॉजिटिव आया है. इन पांचों को सैन्य अस्पताल पालमपुर शिफ्ट किया गया है.
वहीं, जवाली के अमलेला गांव का एक 45 वर्षीय अर्धसैनिक बल के जवान भी संक्रमित पाया गया है. यह जवान 19 जुलाई को पश्चिम बंगाल से आया था. पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड केयर सेंटर डाढ़ भर्ती किया गया है.
इसमें जवाली के संकेहड़ पंचायत के कोरोना पॉजिटिव सेना जवान के संपर्क में आने से 45 वर्षीय मां और उसकी 26 साल की पत्नी भी कोरोना की चपेट में आ गई है. दोनों को सैन्य अस्पताल पठानकोट भेज दिया गया है.
इसके अलावा जवाली के चबुआं गांव की 19 साल की युवती अपने कोरोना संक्रमित पिता के संपर्क में आने से पॉजिटिव आई है. उसे सैन्य अस्पताल पठानकोट भर्ती किया गया है. वहीं, जवाली के चलवारा गांव की 25 साल की महिला अपने ससूर के संपर्क में आने से पॉजिटिव आई है. उसे कोविड केयर सेंटर डाढ़ शिफ्ट किया गया है.
वहीं, जवाली के ताहलियां गांव का 22 साल का युवक पॉजिटिव आया है, मथूरा से 20 जुलाई को कांगड़ा आया था. उसे भी कोविड केयर सेंटर डाढ़ में शिफ्ट किया गया है. इसके अलावा राधा स्वामी सतसंग व्यास से 21 जुलाई को लौटी देहरा के बरवाड़ा गांव की एक 57 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव आई है. उसे भी डाढ़ भेजा गया है. डीसी कांगड़ा ने इन मामलों की पुष्टि की है. कांगड़ा में कोरोना वायरस के कुल 422 मामले सामने आए हैं जबकि एक्टिव केस की संख्या 106 केस हैं.
ये भी पढ़ें- हमीरपुर कांग्रेस कमेटी की बैठक में हुई खूब गहमागहमी, नए जिलाध्यक्ष ने दिखाए आक्रामक तेवर
ये भी पढ़ें- प्रदेश में लॉकडान लागू करने के बजाए सरकार कानून का सख्ती से करवाए पालन: राजेन्द्र राणा