ETV Bharat / city

DC चंबा की अधिकारियों का साथ बैठक, युवाओं को दिया जाएगा माउंटेन सर्च एंड रेस्क्यू का प्रशिक्षण

डीसी चंबा डीसी राणा ने कहा कि भरमौर स्थित पर्वतारोहण संस्थान के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा और इन्हें स्वरोजगार के अवसर भी दिए जाएंगे. उपमंडल के सभी ग्राम पंचायतों से 10 से 15 युवाओं को पर्वतारोहण संस्थान केंद्र भरमौर के प्रभारी के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा.

mountain search and rescue training
डीसी चंबा डीसी राणा
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 12:39 PM IST

Updated : Nov 7, 2020, 3:18 PM IST

भरमौर: उपमंडल भरमौर में डीसी चंबा डीसी राणा ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ बैठक की और विकास कार्यों का जायजा लिया. डीसी राणा ने कहा कि युवाओं को माउंटेन सर्च एंड रेस्क्यू का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

डीसी चंबा डीसी राणा ने कहा कि भरमौर स्थित पर्वतारोहण संस्थान के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा और इन्हें स्वरोजगार के अवसर भी दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि भरमौर में मणिमहेश यात्रा के दौरान माउंटेन सर्च एंड रेस्क्यू टीम को प्रशिक्षित युवाओं की जरूरत रहती है. लिहाजा युवाओं को प्रशिक्षित करके उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा.

डीसी राणा ने कहा कि उपमंडल के सभी ग्राम पंचायतों से 10 से 15 युवाओं को पर्वतारोहण संस्थान केंद्र भरमौर के प्रभारी के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा. बीडीओ भरमौर ग्राम पंचायत प्रधानों से इच्छुक युवाओं के नाम कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे जिसके बाद युवाओं को 7 दिन का कोर्स करवाया जाएगा. इसके लिए फंड की व्यवस्था उपायुक्त कार्यालय से सुनिश्चित की जाएगी.

इन प्रशिक्षित युवाओं का योगदान मणिमहेश यात्रा के दौरान भी लिया जाएगा. उपायुक्त चंबा ने खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉ. अंकित शर्मा को निर्देश दिया कि सर्दियों के मौसम में कोविड-19 वायरस से निपटने के लिए समय रहते दवाइयां और अन्य जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित बनाई जाए.

इसके अलावा भरमौर में मुख्य सड़कों के किनारे लैंडस्लाइड की साइंटिफिक ट्रीटमेंट के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को डीपीआर तैयार करने के भी निर्देश दिए. इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल सहित भरमौर उपमंडल के सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि उपायुक्त डीसी राणा भरमौर में बतौर एसडीएम भी अपनी सेवाएं दे चुके है.

उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने प्रसिद्ध भरमाणी माता मंदिर का भी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग को भरमाणी रोड़ को चौड़ा करने और इसका उचित रखरखाव करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को जारी किए हैं. इसके अलावा डीसी राणा ने कुगती का भी दौरा किया. उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी जाना और उनका प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन भी दिया.

ये भी पढ़ें: 2023 तक 10 करोड़ की लागत से हिमाचल सरकार करेगी 100 स्वच्छता कैफे स्थापित: मंत्री वीरेंद्र कंवर

भरमौर: उपमंडल भरमौर में डीसी चंबा डीसी राणा ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ बैठक की और विकास कार्यों का जायजा लिया. डीसी राणा ने कहा कि युवाओं को माउंटेन सर्च एंड रेस्क्यू का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

डीसी चंबा डीसी राणा ने कहा कि भरमौर स्थित पर्वतारोहण संस्थान के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा और इन्हें स्वरोजगार के अवसर भी दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि भरमौर में मणिमहेश यात्रा के दौरान माउंटेन सर्च एंड रेस्क्यू टीम को प्रशिक्षित युवाओं की जरूरत रहती है. लिहाजा युवाओं को प्रशिक्षित करके उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा.

डीसी राणा ने कहा कि उपमंडल के सभी ग्राम पंचायतों से 10 से 15 युवाओं को पर्वतारोहण संस्थान केंद्र भरमौर के प्रभारी के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा. बीडीओ भरमौर ग्राम पंचायत प्रधानों से इच्छुक युवाओं के नाम कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे जिसके बाद युवाओं को 7 दिन का कोर्स करवाया जाएगा. इसके लिए फंड की व्यवस्था उपायुक्त कार्यालय से सुनिश्चित की जाएगी.

इन प्रशिक्षित युवाओं का योगदान मणिमहेश यात्रा के दौरान भी लिया जाएगा. उपायुक्त चंबा ने खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉ. अंकित शर्मा को निर्देश दिया कि सर्दियों के मौसम में कोविड-19 वायरस से निपटने के लिए समय रहते दवाइयां और अन्य जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित बनाई जाए.

इसके अलावा भरमौर में मुख्य सड़कों के किनारे लैंडस्लाइड की साइंटिफिक ट्रीटमेंट के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को डीपीआर तैयार करने के भी निर्देश दिए. इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल सहित भरमौर उपमंडल के सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि उपायुक्त डीसी राणा भरमौर में बतौर एसडीएम भी अपनी सेवाएं दे चुके है.

उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने प्रसिद्ध भरमाणी माता मंदिर का भी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग को भरमाणी रोड़ को चौड़ा करने और इसका उचित रखरखाव करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को जारी किए हैं. इसके अलावा डीसी राणा ने कुगती का भी दौरा किया. उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी जाना और उनका प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन भी दिया.

ये भी पढ़ें: 2023 तक 10 करोड़ की लागत से हिमाचल सरकार करेगी 100 स्वच्छता कैफे स्थापित: मंत्री वीरेंद्र कंवर

Last Updated : Nov 7, 2020, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.