चंबा: जिला चंबा में एक साल से चमेरा बांध में लकड़ियां सड़ रही हैं. यह लकड़ी मानसून के वक्त नालों में बह के आई थी जिसे वन विभाग निकालने में नाकाम रही है.
चंबा में वन विभाग की लापरवाही सामने आई है. बता दें कि एक साल पहले भारी मानसून के चलते चंबा जिला के अलग-अलग क्षेत्रों से रावी नदी के माध्यम से सैकड़ों टन देवदार सहित कई लकड़ियां बह के बांध में आ गई थी. ये लकड़ियां अब सड़ने लगी हैं लेकिन विभाग की ओर से इस मामले में कुछ नहीं किया जा रहा है.
लकड़ियां सड़ने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि ग्रामीणों ने वन विभाग से कई बार इस संदर्भ में शिकायत भी की है, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. मामला तूल पकड़ता देख डीएफओ ने बांध को जल्द से जल्द साफ कराने का आश्वासन दिया है.
डीएफओ निशांत मंधोत्रा का कहना है कि मानसून के मौसम में भरी बारिश से काफी संख्या में पेड़ बह के आए है जिसके लिए हमने टेंडर आमंत्रित किए हैं. जैसे ही टेंडर आवंटित होंगे, उसी समय इस लकड़ी को निकाल लिया जाएगा.