चंबा: जिला चंबा में अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत हो गई है. पहले मामले में चकलू पंचायत में ढांक से गिरने के कारण एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान अक्षय कुमार, पुत्र बलदेव राज वासी, गांव घट्टा, पोस्ट ऑफिस चकलू के तौर पर की गई है. पुलिस ने शुक्रवार देर शाम को मेडिकल कॉलेज चंबा में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने घटना की इत्ल्ला रपट रोजनामचे में डालने के साथ ही विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है.
जानकारी के अनुसार घट्टा गांव का अक्षय कुमार अपने दोस्त संग वापस घर की ओर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में पांव फिसलने के कारण अक्षय गहरी ढांक से नीचे जा गिरा. अक्षय के दोस्तों ने तुरंत परिजनों व ग्रामीणों को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने अक्षय को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस बीच मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से घटना की सूचना सदर पुलिस थाना को दी गई. सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मार्चेरी में रखवा दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान और आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है.
वहीं, दूसरे मामले में तीसा के देवीकोठी में एक युवक की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार घर जाने के दौरान पांव फिसलने से एक युवक गहरी खाई में जा गिरा, जिसके चलते उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
जिला पुलिस कप्तान एस अरूल कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के साथ ही मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है.